Saturday, 2 December 2023

PSO Conference : भारत को भुगतान उत्पादों का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की जरूरत: RBI गवर्नर दास

PSO Conference : कोच्चि। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को भुगतान उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीयकरण पर…

PSO Conference : भारत को भुगतान उत्पादों का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की जरूरत: RBI गवर्नर दास

PSO Conference : कोच्चि। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को भुगतान उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीयकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता का इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर भारत की ई-भुगतान कहानी को बताने और यूपीआई तथा रूपे जैसे भुगतान उत्पादों के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए करना चाहिए।

PSO Conference

दास ने यहां भुगतान प्रणाली परिचालक (PSO) सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत के स्वदेशी भुगतान उत्पाद जैसे – यूपीआई और रुपे नेटवर्क अपनी वैश्विक उपस्थिति बढ़ा रहे हैं और इनसे सीमा पार भुगतान आसान होगा।

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के भुगतान विजन 2025 के तहत, हम ‘ई-भुगतान सभी के लिए, हर जगह, हर वक्त के ध्येय के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें अपने भुगतान उत्पादों का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए। यह एक नयी दुनिया खोलेगा। हमारे देश के लिए अवसर तैयार होंगे। यह जी20 की भारत की अध्यक्षता का साल है। आइए हम भारत की कहानी पूरी दुनिया को बताएं।

गवर्नर ने आगे कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से वैश्विक प्रणाली के साथ जुड़ने के साथ ही सीमा पार भुगतान अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।

उन्होंने कहा कि यूपीआई और रूपे नेटवर्क जैसे हमारे घरेलू भुगतान उत्पाद अपनी वैश्विक पहुंच बढ़ा रहे हैं। सिंगापुर के पेनाउ के साथ यूपीआई को जोड़ने की शुरुआत इस दिशा में एक बड़ा कदम है।

UP News : पुलिस से खफा जेल में बंद सपा विधायक ने इस्तीफे की पेशकश की

Uttrakhand में ऊंची पहाडियों पर बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड लौटी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Advertisement

Related Post