Reliance Share Price /नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदने वाले शेयर धारकों के लिए यह खबर खुश कर देने वाली है। रिलायंस इंडस्ट्री अच्छा मुनाफा कमा रही है। हाल ही में समाप्त हुए सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 26 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यानि रिलायंस ने पांच दिनों में 26000 करोड़ की कमाई की है।
Reliance Share Price
आपको बता दें कि रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बीते सप्ताह शेयर मार्केट में सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिन के कारोबार में रिलायंस निवेशकों ने 26000 करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत कमाई है। देश की टॉप-10 कंपनियों में से छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू में गिरावट देखने को मिली, जबकि 4 कंपनियों ने अपने मार्केट कैप में मोटी रकम जोड़ी। इस मामले में मुकेश अंबानी की देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सबसे आगे रही। इसके बाद कमाई कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल शामिल रही।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन बीते सप्ताह बढ़कर 16,19,907.39 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले सप्ताह के हिसाब से तुलना करें तो इसमें 26,014.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 20,490.9 करोड़ रुपये बढ़कर 11,62,706.71 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल के इन्वेस्टर्स ने इस अवधि में 14,135.21 करोड़ रुपये की कमाई की और कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,46,720.84 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 5,030.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 6,51,285.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में बीते सप्ताह 175.31 अंक यानी 0.26 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया, वहीं मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देखें तो इस बार भी रिलायंस इंडस्ट्रीज Top-10 Firms की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज रही।
गलियों मे पढ़ाने वाला टीचर कैसे बना ग्लोबल टीचर प्राईज का हकदार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।