Site icon चेतना मंच

नया स्टाइल, नया अंदाज, जल्द ही लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड बियर 650

Royal Enfield Bear 650

Royal Enfield Bear 650

Royal Enfield Bear 650 : रॉयल एनफील्ड बियर 650 का इंतजार लगभग दो साल से चल रहा है। 5 नवंबर को लॉन्च होने वाली है और यह इटली के मिलान शहर में ईआईसीएमए मोटर शो में प्रदर्शित की जाएगी।और अब यह बाइक पांच रंग विकल्पों के साथ ग्लोबल मार्केट में आने वाली है। यह बाइक इंटरसेप्टर 650 की तरह 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसमें अलग सस्पेंशन और व्हील्स होंगे ।

रॉयल एनफील्ड Bear 650

बियर 650 में 650 सीसी पैरेलेल-ट्विन मोटर होगा जो 47 बीएचपी की पावर और 57 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंटरसेप्टर 650 से लगभग 5 एनएम ज्यादा है। इस बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स और नया टू-इनटू एग्जॉस्ट सिस्टम भी होगा। बियर 650 पांच रंगों में उपलब्ध होगी और इसके साथ 30 से अधिक एक्सेसरीज भी मिलेंगी जिससे ग्राहक अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इसे कस्टमाइज कर सकेंगे । यह रॉयल एनफील्ड की पांचवीं 650 सीसी मोटरसाइकिल होगी, जो इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, सुपर मेटिओर 650 और शॉटगन 650 के बाद आती है।

रॉयल एनफील्ड बियर 650 की विशेषताएं

– स्टाइलिंग: बियर 650 इंटरसेप्टर की तुलना में अधिक आकर्षक और कूल दिखती है, जिसका श्रेय इसकी पेंट स्कीम, टायर और एग्जॉस्ट सिस्टम को जाता है।

– इंजन: इसमें 650 सीसी पैरेलेल-ट्विन मोटर मिलता है, जो 47 बीएचपी पावर और 57 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।

– गियरबॉक्स: इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स है।

– व्हील्स: इसमें स्पोक व्हील्स हैं, लेकिन ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स नहीं मिलते हैं।

– एक्सेसरीज: यह बाइक 30 से अधिक एक्सेसरीज के साथ आती है, जिससे आप इसे अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड बियर 650 को 5 नवंबर को ईआईसीएमए 2024 में लॉन्च किया जाएगा, जहां इसकी कीमतों की भी घोषणा की जाएगी ।

रॉयल एनफील्ड बियर 650 का डिजाइन

रॉयल एनफील्ड बियर 650 का डिजाइन 60 के दशक की स्क्रैबलर से प्रेरित है, जो इसे एक क्लासिक और आकर्षक लुक देता है। इस बाइक के फ्रंट में 19-इंच के स्पोक्ड व्हील लगे हैं. इसके पिछले पहिए में 17-इंच के व्हील का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में 184 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बियर 650 में लगी सीट की लंबाई 830 mm है, जो कि सभी 650 cc मॉडल्स में दी गई सबसे लंबी सीट है। यह बाइक अपने डिजाइन, इंजन और फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड की परंपरा को आगे बढ़ाती है।

बियर 650 में लगा इंजन

रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 648 cc ऑयल और एयर-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है। इस इंजन से 7,150 rpm पर 47 bhp की पावर मिलती है और 5,150 rpm पर 56.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक में लगी मोटर के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा है। बियर 650 में scrambler की तरह ही चौड़ा हैंडलबार दिया गया है। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS भी लगा है। इस बाइक में USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी लगा है।

क्या होगी Bear 650 की कीमत?

रॉयल एनफील्ड बियर 650 की कीमत के बारे में बाइक की लॉन्चिंग के वक्त ही खुलासा किया जाएगा। ये नई बाइक 3.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस के साथ एंट्री कर सकती है। इस बाइक को टक्कर देने वाली इस समय कोई बाइक मार्केट में नहीं है। 5 नवंबर को इस बाइक से पर्दा उठेगा। उम्मीद है कि उसी दौरान बाइक की कीमत का भी खुलासा हो सकता है। लेकिन भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बाइक के साथ 30 से अधिक एक्सेसरीज ऑप्शन भी मिलेगा जिन्हें ग्राहक जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसे भी खर्च करने होंगे। Royal Enfield Bear 650

उत्तर प्रदेश के टॉप 50 माफियाओं में शामिल है सुंदर भाटी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version