नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने काफी समय से पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत में बदलाव नहीं किया है। मंगलवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किया जा चुका है। ग्लोबल मार्केट देखा जाए तो कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बाद कंपनियों को भी राहत मिलती दिख रही है।।और आज करीब 35 दिनों बाद भी तेल की कीमतों में कोई उछाल नहीं की गई है।
ग्लोबल मार्केट में बात की जाए तो ब्रेंट क्रूड का भाव आज 105 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है, जो सोमवार सुबह 112 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गया था। ऐसे में सरकारी तेल (Petrol-Diesel Price) कंपनियों पर भी देखा जाए तो बोझ कुछ कम होना शुरू हो गया है और घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर काफी समय से बना हुआ है। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने जानकारी दिया है कि अगर क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल से उछाल पर पहुंचते हैं तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और बढ़त होने की संभावना है।
चारों महानगरों में ये है पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर।
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर।
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर।
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर।
इन शहरों में नया भाव हुआ जारी
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर।
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर।
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर।
हर सुबह 6 बजे जारी किया जाता है रेट
हर दिन सुबह 6 बजे देखा जाए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाता है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ दिया जाता है। इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना पहुंच जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक हो चुके हैं।