Thursday, 28 March 2024

Stock Market: लाल निशान पर बन्द हुआ सेंसेक्स, गिरावट के साथ लगा तगड़ा झटका

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को गिरावट के साथ बन्द हो गया था। बीएसई सेंसेक्स (BSE…

Stock Market: लाल निशान पर बन्द हुआ सेंसेक्स, गिरावट के साथ लगा तगड़ा झटका

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को गिरावट के साथ बन्द हो गया था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 87.12 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट करने के बाद 61,663.48 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) के शेयर 36.20 अंक यानी 0.20 फीसदी की टूट करने के बाद 18,307.70 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था।

रियल एस्टेट और पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान के साथ क्लोज हो गया था। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडिसेज 0.4 फीसदी की गिरावट पर पहुंचकर बन्द हो गया था।

निफ्टी पर (Stock Market) महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के शेयर सबसे ज्यादा 2.51 फीसदी की टूट के बाद बन्द हो गया था। इसके अलावा बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में 1.79 फीसदी, एनटीपीसी (NTPC) में 1.66 फीसदी, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 1.60 फीसदी और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर 1.57 फीसदी की गिरावट पर बन्द हो गया था।

इन शेयरों में हुई उछाल

Nifty पर एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 1.14 फीसदी का उछाल देखी गई है। इसके अलावा एशियन पेंट्स (Asian Paints), HUL, एसबीआई (SBI) और इन्फोसिस (Infosys) के शेयर हरे निशान के साथ बंद हो गया था।

मामूली गिरावट के साथ क्लोज हो गया रुपया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली गिरावट के साथ 81.68 के स्तर पर बंद हो गया था। इससे पिछले सत्र में यह 81.64 के स्तर पर क्लोज हो गया था।

मार्केट इस बात की ओर इशारा दे रही है कि मौजूदा कॉन्सॉलिडेशन जारी किया जा सकता है और दोबारा मजबूती हासिल करने के साथ निफ्टी 18,450 अंक के स्तर को पार करने की संभावना है।

Related Post