Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
lang="en-US"> Sensex Update: शुरुआत में शेयर बाजार में दोबार आ रही उछाल - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
Site icon चेतना मंच

Sensex Update: शुरुआत में शेयर बाजार में दोबार आ रही उछाल

मुंबई: देश में मौजूदा समय के दौरान शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार यानी कि 15  सितंबर के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती समय के दौरान हरे निशान से खुले जिससे साफ जाहिर है कि मार्केट में बढ़ोतरी हो सकती है। सेंसेक्स 58,247.09 स्‍तर के पिछली बार बन्द होने के मुकाबले 58,354.11 अंक पर खुल गया जिससे मार्केट में काफी हंगामा रहा और निवेशकों के लिए अभी तक राहत बनी हुई है। सेसेंक्स 40.03 अंक यानी 0.07 फीसदी की उछाल करने के बाद 58,287.12 के स्तर पर पहुँच चुका है। वहीं निफ्टी 18.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की छलांग लगाने के बाद 17,398.65 के स्तर पर आ गया है।

इस दौरान सेंसेक्स ने 58,388.99 की छलांग लगा चुका है। टाइटन, एनटीपीसी, भारती एयरटेल समेत 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले थे। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स छून के बाद 17,387.65 अंक पर खुल गया और 17418 अंक के स्‍तर पर पहुंच चुका है।

एक दिन पहले शेयर बाजारों में गिरावट का का दौर खत्म होता दिख रहा था। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के माहौल के दौरान आईटी, बैंक और इंजीनियरिंग शेयरों में तेजी से बाजार को मजबूती हो रही थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 69.33 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की उछाल होने के बाद 58,247.09 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.70 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त बनाने के बाद 17,380 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर खत्म हुआ था।

सेंसेक्स के शेयरों में 4.07 प्रतिशत की तेजी आने के बाद इंडसइंड बैंक सर्वाधिक लाभ में हो चुका है। इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एल एंड टी, कोटक बैंक, टाइटन और टीसीएस में भी काफी तेजी देखने को मिली।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version