Site icon चेतना मंच

Share Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक गिरा, कुछ कंम्पनियों में दिखी गिरावट

Sensex fell 200 points in early trade, decline in some companies

मुबई। शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को कमजोर रही। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं। शेयर बाजार के प्री मार्केट ओपन सेशन में सेंसेक्स 100 अंक जबकि खुलने के बाद 191 अंक की कमजोरी पर कामकाज कर रहा था। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार सुबह के सेशन में 63076 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। निफ्टी में 81 अंक से अधिक की कमजोरी थी और यह 18,619 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों में तेजी दिख रही है और किन शेयरों में गिरावट आई है।

Share Market

लैंडमार्क कार्स के शेयरों में चार फीसदी की तेजी

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को लैंडमार्क कार्स के शेयरों में चार फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी, जबकि ओएनजीसी के शेयर में 2 फ़ीसदी की कमजोरी थी। अगर शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार की बात करें तो वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, इंफीबीम एवेन्यूज, ट्राइडेंट लिमिटेड जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी थी और यह हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

UP News : सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

इन शेयरों में दिखी गिरावट

Stock Market open होने के बाद के शुरुआती कारोबार में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, टाटा स्टील और बीएचईएल के शेयरों में कमजोरी थी और यह लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

Share Market

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की चाल कमजोर नजर आ रही थी। इसके साथ ही करेंसी बाजार में रुपया डॉलर की तुलना में शुरुआती कारोबार में 8 पैसे गिरकर 82.05 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। शुक्रवार को होने वाले ब्लॉक डील में इजीट्रिप की 3.6 फीसदी इक्विटी दूसरे के हाथ जाने वाली है।

Weather Update : दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार

जारी रह सकती है तेजी मंदी

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 15 अंक की तेजी पर कामकाज कर रहा था, इससे संकेत मिल रहे थे कि भारत में शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हो सकती है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version