Share Market : अगर आपने शेयर बाजार में निवेश किया है और आपका पैसा कहीं फंस गया है तो यह खबर आपके काम की हैं सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने निवेशकों का फंसा हुआ पैसा निकालने के लिए 28 जून को 51 करोड़ रुपये के कुल आरक्षित मूल्य के साथ सात कंपनियों की 17 संपत्तियों की नीलामी करेगा। इन कंपनियों में एमपीएस ग्रुप (MPS Group), टावर इंफोटेक और विबग्योर ग्रुप शामिल हैं।
Share Market :
सेबी ने जारी की नोटिस
सेबी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया कि इनके अलावा नियामक प्रयाग ग्रुप, मल्टीपर्पज बीआईओएस इंडिया ग्रुप (BIOS Group), वारिस फाइनेंस इंटरनेशनल ग्रुप और पायलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की संपत्तियों को भी नीलामी के लिए रखेगा। पूरे पश्चिम बंगाल में फैली नीलामी वाली इन 17 संपत्तियों में भूखंड, बहुमंजिला इमारतें, फ्लैट और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं।
संपत्तियों की नीलामी सुबह 11 बजे से की जायेगी
सेबी ने बोलीदाताओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि संपत्तियों की नीलामी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। इन संपत्तियों के लिए कुल आरक्षित मूल्य 51 करोड़ रुपये रखा गया है। नीलामी वाली संपत्तियों में से पांच एमपीएस ग्रुप की, चार विबग्योर की, तीन पायलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की, दो टावर इन्फोटेक की और एक-एक मल्टीपर्पज बीआईओएस, प्रयाग ग्रुप और वारिस फाइनेंस की हैं।