Site icon चेतना मंच

Share Market : मई से जुलाई तक शेयर के भाव मे दर्ज की गई बढ़त, अभी और तेजी देखी जा सकती है

Share Market: The rise in share prices from May to July, further growth can be seen

 

Share Market :  इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज सेक्टर की कंपनी एवलॉन सर्विसेज (Avalon Technologies Ltd) का स्टॉक पिछले कुछ समय से निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा बना हुआ है। इसी वित्त वर्ष की शुरुआत में लिस्टिंग में कमजोर प्रदर्शन के बाद स्टॉक बीते 2 महीने में 66 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है, हालांकि बाजार पर नजर रखने वाले अनुमान दे रहे हैं कि स्टॉक में आगे और ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ब्रोकिंग फर्म डीएंडबी के मुताबिक उन्होने स्टॉक पर कवरेज शुरू कर दी है और अनुमान दिया है कि स्टॉक में आगे 30 फीसदी की और ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

Share Market :

 

कंपनी के सेग्मेंट लीडरशिप पोजीशन में है
एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने सेग्मेंट में लीडरशिप पोजीशन में है। इसके साथ ही कंपनी की पहुंच विदेशी बाजारों तक है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग का 72 फीसदी हिस्सा भारत में है जो कि लागत कम करने में मदद करता है। वहीं कंपनी का मुख्य बाजार अमेरिका है जो कि कंपनी की आय का 59 फीसदी हिस्सेदारी रखता है। कंपनी रेलवे से लेकर एयरोस्पेस में फैली हुई है अब क्लीन एनर्जी और मोबिलिटी जैसे नए सेग्मेंट भी अपना विस्तार कर रही है। मैनेजमेंट का लक्ष्य है कि वो अगले 3 सालों में अपनी आय को दोगुना कर ले। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड के बाद कंपनियां अपनी चीन पर निर्भरता कम कर रही हैं जिससे भारत को फायदा मिल सकता है।

फिलहाल ग्लोबल ईएमएस बाजार में भारत की हिस्सेदारी सिर्फ 2-3 फीसदी ही है। जो कि 2025 तक बढ़ कर 7-8 फीसदी हो जाएगी। इस ग्रोथ का सेक्टर की मुख्य कंपनी को फायदा मिल सकता है। सकारात्मक संकेतों को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में 781 के लक्ष्य के साथ खऱीद की सलाह दी है। यानि स्टॉक में आगे 30 फीसदी की बढ़त का अनुमान है।

Mansoon Health Special : में स्टमक फ्लू (Stomach Flu) का खतरा, पड़ सकते हैं गंभीर बीमार

स्टॉक का प्रदर्शन
स्टॉक अप्रैल के मध्य में लिस्ट हुआ था और इसकी लिस्टिंग कुछ खास नहीं रही थी। 436 के ऑफर प्राइस वाला स्टॉक 431 पर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग के दिन ही 390 से नीचे पहुंच गया। स्टॉक में दबाव मई के मध्य तक रहा। जिसके बाद स्टॉक में रिकवरी देखने को मिली। 8 मई को स्टॉक 360 के स्तर पर था। गुरुवार को स्टॉक 599 के स्तर पर बंद हुआ है। यानि सिर्फ 2 महीने में स्टॉक में 66 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। स्टॉक का इस दौरान निचला स्तर 347 का और उच्चतम स्तर 616 का रहा है।

#sharemarket #stockmarket #sharemarketnews #stockexchnagemarketnews

 

Exit mobile version