Share Profit: 4 महीने में निवेशकों की पूंजी को 3 गुना कर देने वाले फोर्स मोटर्स लिमिटेड के शेयरों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। 24 मार्च 2023 को फोर्स मोटर्स लिमिटेड के शेयर 1140 रुपए के लेवल पर थे जो अब 3430 के लेवल को पार कर चुके हैं। फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने शानदार वित्तीय परिणाम दिए हैं। कामकाजी रेवेन्यू और टैक्स चुकाने के बाद मुनाफे में फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने शानदार इजाफा दर्ज किया है और कंपनी का कामकाजी मुनाफा 270 फीसदी बढ़ गया है।
Share Profit
Share Profit: फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फोर्स मोटर्स का रेवेन्यू 53 फीसदी बढ़कर 1488 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। Force Motors कंपनी का कामकाजी मुनाफा 273 फीसदी बढ़कर ₹192 करोड़ पर पहुंच गया है। टैक्स चुकाने के बाद फोर्स मोटर्स लिमिटेड का मुनाफा ₹72 करोड़ रहा है।
शेयरों में दर्ज की गई अच्छी तेजी
Share Profit: फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने कहा है कि पिछले साल की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसके कामकाज और मुनाफे में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है। फोर्स मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹10 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित कर दिया है। फोर्स मोटर के डिविडेंड देने की घोषणा के बाद इसके शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई है।
फोर्स मोटर्स के शेयरों ने निवेशकों की पूंजी 5 गुना बढ़ाई
पिछले 6 महीने में फोर्स मोटर्स लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 160 फीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है। 27 मार्च 2020 को ₹709 के निचले स्तर से फोर्स मोटर्स के शेयरों ने निवेशकों की पूंजी 5 गुना बढ़ा दी है।
Share Market Update
Share Profit: फोर्स मोटर्स स्मॉल और लाइट कमर्शियल व्हीकल, मल्टी यूटिलिटी व्हीकल और खेती के लिए ट्रैक्टर आदि बनाती है। फोर्स मोटर्स लिमिटेड मध्य पूर्व के देश, एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीकी देशों के साथ-साथ भारत में भी बेहतर कामकाज कर रही है।
Stock Market: शेयर बाजार में निवेशकों को हुआ मुनाफा, सेंसेक्स ने लगाई 45 अंक की छलांग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।