Site icon चेतना मंच

CNG Price Hike: महंगाई ने दोबारा लोगों को दिया झटका, कुकिंग गैस और सीएनजी की कीमत में हुई बढ़ोतरी

CNG Price Hike

Pic Source: Indian Express

नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली-एनसीआर के साथ कई जगह घरेलू पाइप नैचुरल गैस की कीमत में बढ़ोतरी किया है। 8 अक्टूबर से घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (CNG Price Hike) की नई कीमत जारी हुई है। कंपनी की तरफ से सीएनपी प्राइस में 3 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा किया गया है। ये दाम में इजाफा होने के साथ दिल्ली में सीएनजी अब 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रहा है। पीएनजीके दाम दिल्ली 53.59 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) पर पहुंच गया है।

दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है। वहीं, बात करें पीएनजी की तो उपरोक्त (CNG Price Hike) तीन शहरों में यह 53.46 रुपये प्रति एससीएम हो गया है। इसके साथ कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को बढ़ा दिया गया है।

इन शहरों में सीएनजी के रेट में हुआ बदलाव

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी 85.84 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है। गुरुग्राम में इसकी कीमत 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, कैथल में 87.27 रुपये, कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में 89.91 रुपये और अजमेर, पाली व राजसमंद में 88.88 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुका है।

रिकॉर्ड हाई पर पहुंची नैचुरल गैस

वहीं 30 सितंबर को केंद्र सरकार ने नेचुरल गैस की कीमत में 40 फीसदी की बढ़ोतरी किया था । जिसके बाद इसकी कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके बाद से सीएनजी व पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था। गैस का इस्तेमाल कर रहे लोगों को अधिक कीमत देनी होगी।

Exit mobile version