Sunday, 12 January 2025

Smartphones, electronics से लेकर मेकअप पर Amazon दे रहा है 75% तक की छूट!

Amazon ग्रेट इंडियन सेल/फेस्टिवल 2023 की शानदार शुरुआत 8 अक्टूबर से हो चुकी है। पहले ही दिन से यूजर्स ने…

Smartphones, electronics  से लेकर मेकअप पर Amazon दे रहा है 75% तक की छूट!

Amazon ग्रेट इंडियन सेल/फेस्टिवल 2023 की शानदार शुरुआत 8 अक्टूबर से हो चुकी है। पहले ही दिन से यूजर्स ने स्मार्ट फोन्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान और गैजेट्स पर मिल रहे भारी डिस्काउंट का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन बुकिंग चालू कर दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शॉपिंग के इस महाउत्सव में सिर्फ स्मार्ट फोन्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान, किचन प्रोडक्ट्स और गैजेट्स ही नहीं बल्कि मेकअप के सामान पर भी काफी बेहतर डील्स मिल रही हैं? त्योहारों के इस मौसम में ब्रांडेड और सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स की डील्स से बढ़िया क्या हो सकता है।

 

किन मेकअप प्रोडक्ट्स पर है Amazon का शानदार डिस्काउंट?

फेशियल सीरम, फाउंडेशन क्रीम, काजल, आई लाइनर, कॉम्पैक्ट पाउडर आदि पर 30 से लेकर 40% तक की बड़ी छूट मिल रही है। Lakme 9to5 CC क्रीम की मार्केट कीमत 300 रुपये है लेकिन Amazon पर यह आपको 198 रुपये की मिल सकती है। वहीं 600 रुपये का सीरम आपको डिस्काउंट के बाद 419 रूपए में मिल रहा है। 450 रूपए के लाइनर पर भी 27% की छूट के बाद यह आपको 330 रूपए में मिल जायेगा। कॉमपैक्ट पाउडर की बात करें तो यह मार्केट में 180 रूपए का है जो Amazon सेल में मात्र 158 रूपए में उपलब्ध है।

 

इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 80% तक डिस्काउंट

मेकअप प्रोडक्ट्स के बाद अब बात करते हैं इलेक्ट्रॉनिक समानों और स्मार्ट फ़ोन्स की। यहाँ आपको अधिकांश समानों पर कम से कम 30 % की छूट तो मिल ही जाएगी। लैपटॉप, टैबलेट व अन्य स्मार्ट डिवाइसेस पर 70%, टीवी एवं अन्य होम अप्लायन्सेस पर 60%, मोबाइल फ़ोन्स पर 40% और स्मार्ट वॉच पर 80% तक का ऑफर Amazon ग्रेट इंडियन सेल में शामिल हैं।

 

महासेल को और भी लुभावना बना रहे पेमेंट के तरीके, बैंक ऑफर, कार्ड डील्स और कैशबैक

Amazon पर आप सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं बल्कि अन्य कई तरह के शानदार ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं उन ऑफर्स पर जो पेमेंट को बनायेंगे और भी आसान।

  • SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 10% की तुरंत छूट
  • ICICI बैंक के कार्ड पर 5% तक की छूट, अनलिमिटेड कैशबैक और पहली बार कार्ड के इस्तेमाल पर 2500 का रिवॉर्ड
  • Amazon पे गिफ्ट कार्ड पर 10% कैश बैक
  • एक्सचेंज ऑफर्स और No Cost EMI

 

नोएडा में फ्लिपकार्ट के ऑफिस का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी

 

Related Post