मुंबई: सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते के दूसरी बढ़त करने के बाद कारोबार (Share Market) चल रहा है। सेंसेक्स 560 पॉइंट से अधिक की बढ़त करने के बाद 57140 के करीब वहीं निफ्टी करीब 200 पाइंट की बढ़त करने के बाद 17,180 के करीब कारोबार जारी है। सेंसेक्स में देखा जाए तो महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर्स टॉप गेनर्स हैं हो चुके हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी (Share Market) ने हफ्ते के दूसरे उछाल के साथ शुरुआत किया है। सेंसेक्स 486 पॉइंट की उछाल के साथ 57,066 पर खुल गया था जबकि निफ्टी 168 पॉइंट की बढ़त करने के बाद 17,121 पर खुल गया था। आज सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो और रियल्टी के शेयर्स में हो चुकी है।
मिडकैप और स्मॉल कैप में बढ़त का मिल संकेत
BSE के मिडकैप और स्मॉल कैप की बात करें तो 300 पॉइंट से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। मिडकैप में अडाणी पावर, अशोक लेलैंड, टीवीएस मोटर्स, निप्पोन लाइफ, टाटा कंज्यूमर, एयू बैंक, लोढ़ा और IRCT के शेयर्स में तेजी नजर आ रही है। वहीं हॉनी वेल ऑटोमेशन, जिंदल स्टील, ग्लैंड में गिरावट है। स्मॉल कैप में महिंद्रा ऑटोमोटिव, डाइन प्रो, दीप इंडस्ट्री, इंडिया मार्ट और सुर्योदय में उछाल हो गई है।
रियल्टी और ऑटो सेक्टर में सबसे अधिक हुई उछाल
निफ्टी (Nifty) के सभी 11 इंडेक्स में मुनाफा हो रहा है यानि कि निफ्टी के सभी शेयर हरे निशान प कारोबार कर रहे हैं। इसमें ऑटो, FMCG, फाइनेंशियल सर्विस, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी में 1% से अधिक बढ़ोतरी हुई है। जबकि मेटल, मीडिया और आईटी में मामूली बढ़त दिख रही है।
आज बाजार के सभी सेक्टर ग्रीन जोन में ट्रेडिंग करते दिखाई नजर आ रहे हैं। निवेशकों ने सबसे ज्यादा दांव Bajaj Auto, HUL, Tata Motors, M&M और IndusInd Bank के शेयरों पर लगाकर किस्मत को आजमाया है। जिससे ये स्टॉक टॉप गेनर की सूची में पहुंच गए हैं। ऑटो और पावर सेक्टर के स्टॉक को देखा जाए तो करीब 2 फीसदी का जरबदस्त उछाल दिख हुआ है।
आज इन शेयरों में निवेशक दिखा रहे दिलचस्पी
निवेशकों ने सबसे ज्यादा दांव Bajaj Auto, HUL, Tata Motors, M&M और IndusInd Bank के शेयरों पर लगाना शुरु कर दिया है जिससे ये स्टॉक टॉप गेनर की सूची में पहुंच गए हैं। ऑटो और पावर सेक्टर के स्टॉक में करीब 2 फीसदी का जरबदस्त उछाल हो रही है।