Site icon चेतना मंच

Stock Market: बाजार में बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स ने 109 अंक की लगाई छलांग

Stock Market

(Stock Market) Source:CNBC TV18

मुंबई: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (Stock Market) की बात करें तो सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुलकर कारोबार जारी है। सेंसेक्स 109 पॉइंट की बढ़त के साथ 51,470 पर और निफ्टी 41 पॉइंट की बढ़त करने के बाद 15,334 पर खुला। सेंसेक्स में सनफार्मा, HDFC, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और विप्रो में बढ़त हो गई।

सभी निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

निफ्टी सेक्टोरल के सभी 11 इंडेक्स में गिरावट हो चुकी है। सबसे ज्यादा 4.13% की गिरावट मेटल इंडेक्स में है। इसके बाद मीडिया, PSU बैंक और रियल्टी में 1% की गिरावट हो गई है। वहीं बैंक, ऑटो, FMCG, IT, फार्मा और प्राइवेट बैंक में मामूली गिरावट हुई है।

Advertising
Ads by Digiday

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार (Stock Market) में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 77.93 पर पहुंच चुका है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि विदेशी कोषों की बिकवाली हुई, घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख और विदेश में डॉलर की मजबूती ने रुपये के लाभ को सीमित किया गया है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत गिरकर 104.38 पर पहुंच गया था। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत फिसलकर 112.83 डॉलर प्रति बैरल पर सीमित हो गया।

इन स्‍टॉक्‍स की वजह से हुई बढ़त

निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Sun Pharma, Asian Paints, Apollo Hospitals, HDFC और HDFC Bank जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया गया है और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में पहुंच चुके हैं। Tata Motors और Apollo Hospitals के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है।

हालांकि, ONGC, Coal India, Tata Steel, Power Grid Corporation, JSW Steel, Hindalco और Britannia Industries जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही जिससे ये टॉप लूजर की श्रेणी में जा चुके हैं। इन स्‍टॉक्‍स में 4.5 फीसदी तक गिरावट हुई है। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप ने भी 0.2 फीसदी की बढ़त बना लिया है।

 

Exit mobile version