Saturday, 20 April 2024

Stock Market: : इस हफ्ते ऐसा रहा बाजार का हाल, निवेशकों को लगा झटका

Stock Market: शेयर बाजार की तेजी को ब्रेक लग गया था। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कारोबार…

<span style=Stock Market: : इस हफ्ते ऐसा रहा बाजार का हाल, निवेशकों को लगा झटका"/>

Stock Market: शेयर बाजार की तेजी को ब्रेक लग गया था। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 415.69 अंक यानी 0.66 फीसदी टूटकर 62,868.50 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 116.40 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 18,696.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार के कारोबार में आयशर मोटर्स, M&M, टाटा कंज्यूमर उत्पाद, HUL और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप लूजर रहे, वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाटा इस्पात और Dr Reddy’s Laboratories टॉप गेनर हो चुके हैं।

Tata Power करेगी निवेश

टाटा पावर ने ओडिशा में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि ओडिशा में टाटा पावर की बहुलांश हिस्सेदारी वाली चार बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) स्थापित हो चुकी है।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप में इक्विटी एक्सचेंज दोपहर के कारोबार में ज्यादातर हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को काफी ऊपर बंद हुआ था। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल के दरों में नरमी वाले बयान से बाजार को हिम्मत मिली है।

रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ बंद

विदेशी करेंसी के फ्लो और घरेलू इक्विटी में तेजी से आज डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी हो गई है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 81.08 पर खुला और ग्रीनबैक के मुकाबले 80.98 के इंट्रा-डे हाई और 81.32 के निचले स्तर को छू लिया था। अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त के साथ 81.22 पर बंद हो गया।

Related Post