Site icon चेतना मंच

शेयर बाजार में यह 14 शेयर देंगे आपको बढ़िया फायदा, 8 महीने में दिया है अच्छा रिटर्न

Stock Market Invest

Stock Market Invest

Stock Market Invest : शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले निवेशकों को अच्छे स्टॉक सेलेक्ट करने होते हैं। साथ इन बातों का ध्यान देना होता है कि पिछले 1 साल में या 8 महीना में किस स्टॉक ने दोगुनी कमाई कराई है। इस बार ऐसे 14 स्टॉक निवेशकों ने सेलेक्ट किए हैं जिसके जरिए अच्छी कमाई हो सकती है। अब तक 8 महीने में इन स्टॉक को 100 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है।

Stock Market Invest

शेयर बाजार में अब निफ्टी के कभी बोलबाला रहा वहीं 14 ऐसे स्टॉक जिन्होंने सिर्फ 8 महीना में अच्छा प्रॉफिट दे दिया। बाजार में ऐसे स्टॉक्स की कमी नहीं रही है जहां निवेशकों को मोटा मुनाफा हुआ है। आंकड़ों पर नजर डालें तो निफ्टी 500 में शामिल 14 स्टॉक ऐसे रहे हैं जहां सिर्फ 8 महीने में यानि साल 2023 में अबतक 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। यानि इस साल निवेशकों की रकम दोगुना हो गई है।

साल में अब तक निफ्टी 500 में शामिल स्टॉक में 190 फीसदी तक की अधिकतम बढ़त देखने को मिली है यानि निवेशकों की रकम 3 गुना तक हो गई है। जिन स्टॉक में उछाल दर्ज हुआ है। उसमें जेबीएम ऑटो में 190 फीसदी की बढ़त, अपार इंडस्ट्रीज में 180 फीसदी की बढ़त, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक में 150 फीसदी की बढ़त, जेनसार टेक में 150 फीसदी की बढ़त, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में 140 फीसदी की बढ़त, सुजलॉन में 133 फीसदी की बढ़त, डेल्टा पैटर्न्स में 127 फीसदी की बढ़त , साएंट में 112 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

स्टॉक में तेजी

जेबीएम ऑटो और ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक को इलेक्ट्रिक बसों के बड़े ऑर्डर हासिल हुए हैं जिसकी वजह से स्टॉक मे तेजी देखने को मिली है। वहीं जेनसार टेक में बड़े निवेशकों और फंड का भरोसा बढ़ा है स्टॉक में फ्रैंकलिन इंडिया फंड, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी एमएफ और गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक में निवेश किया है।

इसके अलावा डाटा पैटर्न्स में भी बड़े निवेशकों ने निवेश किया है जिससे इन स्टॉक्स को फायदा मिला है। साएंट ने अपना डीएलएम बिजनेस डीमर्ज किया है जिससे स्टॉक को अच्छा बूस्ट हासिल हुआ है।

(डिस्क्लेमर: चेतना मंच पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।) Stock Market Invest

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version