Site icon चेतना मंच

अगले हफ्ते खुलेंगे वाले है इन 5 कंपनियों के IPO, 2 की होगी लिस्टिंग, जानें डिटेल्स और फायदा

Stock Market News Update

Stock Market News Update

Stock Market News Update : अगस्त महीने में अब तक आईपीओ मार्केट में काफी हलचल देखने को मिली है। आने वाले सप्ताह में भी कई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इनमें आशीष कचोलिया के निवेश वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के अलावा विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया के आईपीओ शामिल हैं। आइए जानते हैं अगले वीक में आईपीओ मार्केट में किस तरह की एक्टिविटी देखने को मिलेगी।

Stock Market News Update

खुलेंगे ये IPOs

इस कंपनी का आईपीओ 24 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ को 28 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 94-99 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 150 शेयरों का लॉट साइज तय किया है।

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के निवेश वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 22 अगस्त को ओपन होगा। वहीं, इस आईपीओ को 24 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। इस आईपीओ के लिए 130 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है।

इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 29 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। सफल बोलीदाताओं के डिमैट अकाउंट में 31 अगस्त तक एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एक सितंबर 2023 को होने की उम्मीद है।

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी का आईपीओ भी अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए अवेलेबल रहेगा। कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ थां। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त, 2023 है। इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए तय पहले दिन तक कुल 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। यह आईपीओ भी 18 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे भी 22 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 75 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस तय किया है।

क्रॉप लाइफ साइंस आईपीओ

यह आईपीओ 18 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। इस आईपीओ को भी 22 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए तय पहले दिन तक कुल 84 फीसदी सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। इनके अलावा टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ और शेल्टर फार्मा लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग भी होने वाली है। Stock Market News Update

आज रात 12 बजे खुलेंगे इस मंदिर के कपाट, साल में सिर्फ 24 घंटे के लिए खुलता है ये मंदिर Nagpanchami 2023

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version