Site icon चेतना मंच

Stock Market : मार्केट खुलते ही 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स, ग्लोबल मार्केट दिखे मजबूत

Stock Market: Sensex rises 200 points as soon as the market opens, global market looks strong

Stock Market: Sensex rises 200 points as soon as the market opens, global market looks strong

 

Stock Market :घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) की शुरुआत शुक्रवार को बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स पर आज सुबह करीब 9 बजे 201.09 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 62,629.63 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा थां। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 57.40 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 18,545.15 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प में 2.49 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। इसी तरह अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन में भी दो फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

Advertising
Ads by Digiday

Stock Market :

 

उछाल वाले शेयर
Sensex पर टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.06 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.98 फीसदी, टाटा स्टील में 0.90 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.82 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.74 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.61 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.57 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.54 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 0.52 फीसदी, बजाज फिनजर्व में 0.52 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.49 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

इन शेयरों में दिखा टूट
वही मार्केट मे आज इन सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर में 1.02 फीसदी की टूट के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह इंडसइंड बैंक एशिय पेंट्स और टाटा मोटर्स में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था। वही बात करे सिंगापुर एक्सचेंज (Singapore Exchange) पर निफ्टी फ्यूचर्स (Nifty Futures) में 63.5 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 18,627 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत शुक्रवार को पॉजिटीव रह सकती है।

Noida News : बदहाल व उपेक्षित है 43 वर्ष पूर्व विकसित हुआ सेक्टर-19

Exit mobile version