Stock Market: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) दो दिन बढ़त बनाकर आज दबाव देखा गया है। और कारोबार की शुरुआत ही गिरावट पर हुई है। ग्लोबल मार्केट में हो रही बिकवाली का असर बुधवार सुबह घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी देखने को मिली और उन्होंने बाजार खुलते ही मुनाफावसूली शुरू हो गई थी। इससे सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली है
Sensex आज सुबह 144 अंक कम होने के बाद 60,835 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हो चुकी है। जबकि Nifty 25 अंक कम होने के बाद 18,093 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हो गया था। निवेशकों पर आज शुरुआत से ही बिकवाली देखी गई और उन्होंने टेक व बैंकिंग कंपनियों में मुनाफावसूली शुरू कर दिया गया है। लगातार बिकवाली से सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 245 अंक गिरने से 60,734 पर कारोबार हो रहा था जबकि निफ्टी 89 अंक गिरकर 18,030 पर पहुंच चुका है।
किस सेक्टर में हुई है बढ़त
आज के कारोबार (Stock Market) को अगर सेक्टरवार की बात कारे तो सिर्फ निफ्टी ऑटो और मेटल में ही तेजी हुई है। ऑटो 0.09 फीसदी और मेटल 0.14 फीसदी की बढ़त पर है. दूसरी ओर, पीएसयू सेक्टर 1.15 फीसदी टूट चुका है, जबकि बैंकिंग और फार्मा में भी 0.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी 0.7 फीसदी और 0.4 फीसदी का नुकसान हो चुका है।
इसी तरह एचसीएल टेक में 0.69 फीसदी की टूट के साथ ट्रेडिंग कर रहा था। इन्फोसिस (Infosys), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), एशियन पेंट्स (Asian Paints), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाइटन (Titan), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एसबीआई (SBI), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), विप्रो (Wipro), एचडीएफसी (HDFC), टीसीएस (TCS), एक्सिस बैंक (Axis Bank), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) और आईटीसी (ITC) में भी लाल निशान के साथ कारोबार जारी था।
इन शेयरों में हुई बढ़त
सेंसेक्स पर बुधवार को मारुति (Maruti), टाटा स्टील (Tata Steel), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), टाटा मोटर्स (Tata Motors), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार जारी था।