Friday, 29 March 2024

Stock Market: शेयर बाजार में उछाल के साथ मिला बेहतर संकेत, हरे निशान पर पहुंच गया सेंसेक्स

Stock Market: ऑटोमोबाइल, पीएसयू बैंक और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बिकवाल की वजह से घरेलू शेयर बाजार…

<span style=Stock Market: शेयर बाजार में उछाल के साथ मिला बेहतर संकेत, हरे निशान पर पहुंच गया सेंसेक्स"/>

Stock Market: ऑटोमोबाइल, पीएसयू बैंक और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बिकवाल की वजह से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर पहुंचकर खुल गया था। सुबह 09:21 बजे BSE Sensex पर 243.46 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट करने के बाद 63,040.73 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह NSE Nifty पर 64.05 अंक यानी 0.34 फीसदी की टूट के साथ 18,748.45 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा रहा।

शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा थे। इसके साथ ही मारुति (Maruti), एसबीआई लाइफ (SBI Life), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) और Divis Labs के शेयरों में 1.26 फीसदी की टूट होना शुरू हो चुकी है।

इन शेयरों में दिखा उछाल

निफ्टी पर ओएनजीसी (ONGC) के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.57 फीसदी के उछाल करने के बाद कारोबार हो रहा थे। इसके साथ ही हिंडाल्को (Hindalco), बीपीसीएल (BPCL), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में भी तेजी के साथ ट्रेडिंग हो गया था।

इन शेयरों में हुई उछाल 

सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), डॉक्टर रेड्डीज (Dr. Reddy’s), टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार जारी रहा।

 

 

Related Post