Site icon चेतना मंच

Stock Market Today : बाजार खुलते ही दिखी तूफानी तेजी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स

Stock Market Today

Stock Market Today

 

Stock Market Today : घरेलू शेयर बाजार आज भारी उछाल के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स पर सुबह 09:16 बजे 323.82 अंक या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 66,913.75 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय में 66,985.50 अंक के करीब पहुंच गया था। यह सेंसेक्स का नया ऑल टाइम हाई है। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 82.80 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 19,794.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर में दो फीसदी उछाल देखने को मिला।

इन शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर में सबसे ज्यादा 1.92 फीसदी उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। इनके अलावा विप्रो, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनजर्व, एसबीआई, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था।

Stock Market Today  टूटते दिखे इनके शेयर

सेंसेक्स पर टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था।

GIFT Nifty से मिल थे संकेत Stock Market Today
NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 5.5 अंक यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 19,774 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे संकेत मिल रहे थे कि मंगलवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सपाट रह सकती है। वही आज कुछ कंपनियों के आज तिमाही नतीजे आएंगे जीसमे, IndusInd Bank, ICICI Prudential, पॉलीकैब, L&T Tech सहित अन्य कंपनियां शामिल होगी ।

#sharemarket #sensexalltimehigh #tatasteel #stockmarket 

MOTOGP : स्पीड के जुनून के बीच दुनियाभर में फैलेगा ग्रेटर नोएडा का नाम

Exit mobile version