Wednesday, 24 April 2024

Profitable Stock: स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर भी बाजार में धूम मचाने को है तैयार, जल्द ही सकता है ऐलान

नई दिल्ली: रजनीश वेलनेस का स्टॉक देखा जाए तो भारतीय इक्विटी मार्केट (Profitable Stock) में इस साल के म्यूटीब्लार स्टॉक…

Profitable Stock: स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर भी बाजार में धूम मचाने को है तैयार, जल्द ही सकता है ऐलान

नई दिल्ली: रजनीश वेलनेस का स्टॉक देखा जाए तो भारतीय इक्विटी मार्केट (Profitable Stock) में इस साल के म्यूटीब्लार स्टॉक में से एक माना जाता है। साल 2022 में देखा जाए तो इस स्टॉक की बात करें तो 780 फीसदी की बढ़त हो चुकी है। वहीं पिछले साल में बात की जाए तो इस स्टॉक में अपने शेयर धारकों को 2900 का रिटर्न मिल गया है। शेयर धारकों को ये बेहतरीन रिटर्न देने के साथ कंपनी के बोर्ड द्वारा बोनस वाले शेर को जारी करने के आलावा कंपनी के सभी शेयर सब डिवीजन करने का फैसला लिया गया है।

अगले हफ्ते के दौरान 13 जून को होने जा रही कंपनी की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी किया जाने के अलावा सब डिवीजन पर विचार करने की जरूरत है।

इस मीटिंग में देखा जाए तो जारी होने वाले के साथ इसकी रिकॉर्ड (Profitable Stock) तिथि तय होने जा रही है। इसके अलावा ये फैसला लिया गया है कि कंपनी के 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को कितने शेयर में विभाजित करना होता है।

इस स्टॉक के प्रदर्शन को देखा जाए तो 2022 में अभी तक 20 रूपये 47 पैसे से बढ़ने के बाद 179.80 रूपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में इसमें लगभग 780 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। वहीं पिछले 6 महीने के दौरान इस मल्टीबेयर स्टॉक में लगभग 400 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न मिल चुका है।

वहीं पिछले एक साल में देखा जाए तो ये शेयर 5.91 रूपये से बढ़ने के बाद 179 रुपए के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 2900 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।

 

 

 

 

 

 

 

Related Post