Site icon चेतना मंच

Gold Scheme:सस्ते में सोना खरीदकर उठाएं फायदा, स्कीम में निवेश का मिल रहा है मौका

Gold Scheme

नई दिल्ली: इंवेस्टमेंट एडवाइजर बाजार में हो रहे हंगामे के दौरान गोल्ड (Gold Scheme) में निवेश करने को सलाह देते हैं। इसकी वजह यह मानी जाती है कि गोल्ड को Safe Haven समझा जा रहा है। युद्ध के इस माहौल की बात करें तो बाजार में उतार-चढ़ाव होता दिख रहा है और आप ऐसे समय में Gold में निवेश कर फायदा ले सकते हैं। इसी समय में Sovereign Gold Bond Scheme की 10वीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने जा रही है।

आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने इस सीरीज को ध्यान में रखकर सोने का भाव 5,109 रुपये प्रति ग्राम है जिसने लोगों को राहत दिया है। इस समय लोगों को निवेश करने मे काफी डर सता रहा है।

बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ और डिजिटल तरह से पेमेंट कर रहे 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट मिल जाता है। इस प्रकार डिजिटल तरीके से पेमेंट में रुची रखने वाले निवेशक केवल 5,059 रुपये प्रति ग्राम की दर से इस स्कीम में इंवेस्ट कर फायदा उठा सकते हैं।

कोई भी व्यक्ति की बात करें तो मिनिमम एक ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीदकर फायदा ले सकता है। दूसरी तरफ इंडिविजुअल और HUFs एक वित्त वर्ष की बात करें तो मैक्सिमम चार किलोग्राम सोने के सामान्य बाॅन्ड खरीदने के साथ फायदा ले सकते हैं। ट्रस्ट के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम हो जाती है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 (Sovereign Gold Bond Scheme) की 10वीं सीरीज में आप निवेश करना चाहते हैं तो आप 28 फरवरी, 2022 से इंवेस्टमेंट की शुरुआत करने के बाद शुरुआत कर सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 को ध्यान में रखते हुए 10वीं सीरीज में आप  आज से ही यानि 28 फरवरी, 2022 से इंवेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं।

फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) की डिमांड में कमी हो गई है जिसके बाद सरकार ने नवंबर 2015 में इस स्कीम की शुरुआत कर दिया था। आरबीआई इस बॉन्ड भारत सरकार की ओर से जारी करता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की मेच्योरिटी 8 साल रखी जाती है। Gold Bond में निवेश कर रहे लोगों को सालाना 2.5 फीसद का ब्याज भी मिलना शुरु हो जाता है।

Exit mobile version