Thursday, 28 March 2024

Tata App: टाटा का धमाकेदार ऐप Neu हुआ लॉन्च, बिल भरने के साथ आईपीएल मैच देखने का उठाएं लुत्फ

नई दिल्ली: नमक से लेकर स्टील तक बनाने वाली मशहूर कंपनी Tata ने अपना सुपर ऐप लॉन्च किया है जो…

Tata App: टाटा का धमाकेदार ऐप Neu हुआ लॉन्च, बिल भरने के साथ आईपीएल मैच देखने का उठाएं लुत्फ

नई दिल्ली: नमक से लेकर स्टील तक बनाने वाली मशहूर कंपनी Tata ने अपना सुपर ऐप लॉन्च किया है जो कई मायनों में काफी खास है। टाटा (Tata App) का सुपर ऐप Tata Neu लॉइव हो चुका है।यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होना शुरू हो गया है। कंपनी इस ऐप की मदद से Amazon, Flipkart, Paytm और दूसरे सुपर ऐप्स को टक्कर देने जा रहा है Tata Neu पर यूजर्स की बात करें तो कई सारी सर्विसेस मिल जाती है। यूपीआई पेमेंट से लेकर होटल या फ्लाइट बुकिंग, ग्रॉसरी शॉपिंग समेत कई दूसरे ऑप्शन आपको यहां पर मिलना शुरू हो जाएगा।

शॉपिंग करने को लेकर देखा जाए तो ऐप Neu Coins रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है। एक Neu कॉइन की वैल्यू 1 रुपये के बराबर मानी जाती है। जिसे प्लेयर्स शॉपिंग में रिडीम करने के बाद फायदा उठा सकते हैं। Tata Neu ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store से डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाती है हालांकि, इस वक्त ऐप किन्हीं दिक्कतों के कारण डाउनलोड होने में काफी दिक्कत होती है। टाटा ने इस ऐप को पिछले हफ्ते अनाउंस कर दिया था।आइए जानते हैं इसके बार में विस्तार से

पेमेंट की मिल रही है सुविधा

Tata Pay की मदद से आप ब्रॉडबैंड, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, लैंडलाइन, मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच रिचार्ज का फायदा ले सकते हैं। Neu ऐप पर जुड़ने पर अब आपको UPI पेमेंट का भी ऑप्शन मिल जाता है। यानी टाटा पे के साथ यूपीआई का फीचर भी जोड़ा जा चुका भाई। इसकी मदद से कार्ड के द्वारा पेमेंट, नेट बैंकिंग और UPI सर्विसेस मिलना शुरू हो जाएगा।

इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस भी है उपलब्ध

टाटा Neu ऐप पर आप इन्वेस्टमेंट भी करने की सुविधा मिल रही है। इसमें इंस्टैंट पर्सनल लोन के अलावा डिजिटल गोल्ड, इंश्योरेंस और बहुत सी एक्सक्लूसिव स्कीम्स की सुविधा दी जा रही है। इस पर होम अवे सिक्योर प्लान, कार्ड फ्रॉड सिक्योर प्लान जैसी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

फूड डिलीवरी का भी उठाएं फायदा

Tata Neu एप पर आपको फूड डिलीवरी का भी ऑप्शन मिल रहा है जिसका आप फायदा ले सकते हैं। इसमें टाटा के ताज ग्रुप के होटल्स की मदद सेफूड ऑर्डर करने का ऑप्शन मिल जाता है। टाटा के इस ऐप पर आपको कई सारे फीचर्स की सुविधा मिल रही है। इसमें Neu Coin दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप शॉपिंग के दौरान रिडीम कर फायदा ले सकते हैं।

Related Post