Friday, 4 October 2024

धमाकेदार : I Phone 14 मार्केट में हुआ पेश, 79,900 रूपये तक रखी जाएगी कीमत

नई दिल्ली: कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो में बुधवार के दिन देखा जाए तो आईफोन-14 सीरीज लॉन्च कर दी गई है। एपल…

धमाकेदार :   I Phone 14 मार्केट में हुआ पेश, 79,900 रूपये तक रखी जाएगी कीमत

नई दिल्ली: कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो में बुधवार के दिन देखा जाए तो आईफोन-14 सीरीज लॉन्च कर दी गई है। एपल ने अभी देखा जाए तो आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स पेश कर दिया गया है। भारत में आईफोन 14 सीरीज को लेकर प्री-ऑर्डर 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होने की उम्मीद है। आईफोन 14 प्लस के अलावा सभी 16 सितंबर से उपलब्ध होने जा रहा है। 14 प्लस 9 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा।

इसकी शुरुआती कीमत रखी जाएगी 79,900 रुपए

आईफोन 14 की बात करें तो 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में लॉन्च होने जा रहा है। इनकी कीमत 79,900, 89,900 और 1,09,900 रुपए रखी गई है। आईफोन 14 प्लस को इन्हीं स्टोरेज के साथ लॉन्च हो चुका है। इनकी कीमत 89,900, 99,900 और 1,19,900 रुपए पहुंच गई है।

इसके अलावा देखा जाए तो आईफोन 14 प्रो को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज में लॉन्च करने की तैयारी है। इनकी कीमत 1,29,900, 1,39,900, 1,59,900 और 1,79,900 रुपए रखी गई है। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900, 1,49,900, 1,69,900 और 1,89,900 रुपए पर पहुंच गई है

सीरीज 8, SE और अल्ट्रा वॉच हुई लॉन्च

कंपनी की तरफ से वॉच सीरीज 8 को बड़े डिस्प्ले और बॉडी-टेम्परेचर सेंसर के अलावा ज्यादा हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाना है। SE, अल्ट्रा वॉच और एयरपॉड्स प्रो 2 भी हो चुका है। वॉच सीरीज 8 की कीमत 45,900 रूपये SE की कीमत 29,900 रूपये और अल्ट्रा की कीमत 89,900 रूपये है। सीरीज 8 और SE 16 सिंतबर से उपलब्ध कर दिया जाएगा जबकि अल्ट्रा 23 सितंबर से मिलने जा रही है।

एपल ने एयरपॉड्स किया लॉन्च

एयरपॉड्स प्रो सेकेंड जनरेशन भी इवेंट के दौरान पेश करने जा रही है। इसकी कीमत 26,900 रुपए रखी है । इसके ऑर्डर 9 सिंतबर से शुरू हो जाएगा। ये 23 सिंतबर से उपलब्ध होने वाली है।

 

Related Post1