Site icon चेतना मंच

Stock Market: शेयर बाजार में शुरुआती हलचल हुई कम, सेंसेक्स में 285 अंक की हुई गिरावट

Stock Market

Pic Source: Swarajya

नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (Stock Market) देखा जाए तो ग्‍लोबल मार्केट से कमजोर संकेत म‍िलने के साथ घरेलू शेयर बाजार में ग‍िरावट हुई है और प्रमुख सूचकांक लाल न‍िशान पर खुल गया था। कारोबार की शुरआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी दोनों गिरने गिरावट पर पहुंच गया था। शुरुआत के दौरान सेंसेक्‍स 285 अंक टूटकर 59,361.08 पर पहुंच गया था। वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी करीब 76 अंक गिरने बाद 17,682.90 के स्‍तर पर पहुंचकर खुल गया था।

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

प्री-ओपन सेशन (Stock Market) में देखा जाए तो सेंसेक्‍स के 30 में से 20 शेयर ग‍िरावट करने के बाद कारोबार जारी है। सबसे अधिक ढाई प्रत‍िशत से अधिक की ग‍िरावट कोटेक मह‍िंद्रा बैंक के शेयर में देखी गई है। वहीं, डॉ रेड्डी का शेयर 0.70 प्रत‍िशत चढ़कर कारोबार जारी था। न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में SBI LIFE, ADANI PORTS, POWER GRID, HINDUSTAN LILVR और LT शामिल हो चुके हैं। वहीं टॉप लूजर्स में KOTAK BANK, GRASIM, HINDALCO, TATA STEEL और ONGC शामिल है।

ग्‍लोबल मार्केट की कैसी है हालत

दूसरी तरफ देखा जाए तो कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल गया था। एक बार फिर देखा जाए तो दर बढ़ने की आशंका से बात करें तो यूएस मार्केट में गिरावट हुई है। डाउ जोंस 300 अंक और नैस्डैक 260 अंक लुढ़क चुका है। SGX निफ्टी भी 75 अंक टूटकर 17669 के स्तर पर ट्रेड किया जा रहा है। यूरोपीय मार्केट में म‍िला-जुला रुख चलना शुरू हो गया है।

 

Exit mobile version