Site icon चेतना मंच

Stock Market: : इस हफ्ते तेज़ी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, इन शेयर्स में हुई गिरावट

Stock Market

Stock Market

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद होना शुरू हो गया है। BSE Sensex 20.96 अंक यानी 0.03 फीसदी की तेजी करने के बाद 62,293.64 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था। इसी तरह NSE Nifty 28.65 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18,512.75 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया है।

सेक्टोरल फ्रंट की बात की जाए तो रियलिटी इंडेक्स में एक फीसदी की तेजी देखने को मिल गई है।। दूसरी ओर, ऑटो, मेटल और फार्मा इंडिसेज 0.5-0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हो गया था। BSE Midcap और Smallcap Indices 0.5 फीसदी – 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हो गया था।

Advertising
Ads by Digiday

निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.68 फीसदी का उछाल देखा गया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), कोल इंडिया (Coal India) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर बढ़त के साथ बंद हो गया है।

इन शेयरों में दिखी टूट

निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), नेस्ले इंडिया (Nestle India), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), टाइटन (Titan) और ब्रिटानिया (Britannia) के शेयर लाल निशान के साथ क्लोज हो गया है।

रुपये में आई मामूली कमजोरी

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 81.68 के स्तर पर क्लोज हुआ. इससे पिछले सत्र में रुपया 81.62 के स्तर पर बंद हो गया था।

Exit mobile version