Tuesday, 16 April 2024

Fuel Price Hike: हवाई सफर की कीमत में 15 फीसदी की हो सकती है उछाल , एटीएफ के दाम में बढ़त से यात्री हुए परेशान

नई दिल्ली: हवाई यात्रियों को जल्द ही झटका लगने वाला है। जेट फ्यूल और टरबाइन फ्यूल की कीमत (Fuel Price…

Fuel Price Hike: हवाई सफर की कीमत में 15 फीसदी की हो सकती है उछाल , एटीएफ के दाम में बढ़त से यात्री हुए परेशान

नई दिल्ली: हवाई यात्रियों को जल्द ही झटका लगने वाला है। जेट फ्यूल और टरबाइन फ्यूल की कीमत (Fuel Price Hike) में दुबारा इजाफा करने जा रही है। इसकी कीमत मै 16.3 फीसदी की बढ़त होने वाली है। माना जा रहा है कि ये मार्च 2022 के बाद सबसे अधिक बढ़त होगी। इसके साथ ही जेट फ्यूल की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक पिछले 6 महीने में हवाई ईंधन वाले रेट की बात करें तो इसमें 91 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जिसकी वजह से ग्राहकों का काफी झटका लगा है। वहीं नए बदलाव किए जाने के बाद दिल्ली में राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1.41 लाख रुपये प्रति किलोलीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से लोगों को काफी परेशानी हुई है।

इस साल में सबसे अधिक 18.3 की बढ़ोतरी हुई थी। एक अप्रैल की बात करें तो कीमत (Fuel Price Hike) में दो फीसदी की तेजी हो चुकी है। इसके अलावा देखा जाए तो 16 अप्रैल को 0.2 फीसदी और एक मई को 3.22 की बढ़ोतरी हो गई थी।

लगातार बढ़ोतरी होने के बाद ईंधन की कीमत में 1.3 फीसदी की कटौती जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं इसके दाम लगातार उछाल हो रही आने वाले समय में उम्मीद है कि आने वाले समय में हवाई सफर की कीमत में और अधिक उछाल हो सकती है।

ये गौर करने वाली बात है कि विमान संचालन में एटीएफ पर होने वाले खर्च की बड़ी हिस्सेदारी शामिल की गई है, जो 40 फीसदी के करीब पहुंच गई है। ऐसे में इसमें इजाफे से यात्री किराए में वृद्धि की संभावना भी बढ़ना शुरू हो जाती है।

एटीएफ के दाम में बेतहासा बढ़त होने कर तुरंत बाद स्पाइसजेट के सीएमडी, अजय सिंह ने जानकारी दिया है कि जेट ईंधन की कीमतों में तेज बढ़ोतरी रुपये के मूल्यह्रास ने घरेलू एयरलाइनों के पास किराये में तुरंत वृद्धि करने के अलावा कोई विकल्प नहीं माना जा रहा है और हम ये जान रहे हैं कि किराये में न्यूनतम 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की तत्काल आवश्यकता हो चुकी है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संचालन की लागत बेहतर बनी रहती है।

 

 

Related Post