Site icon चेतना मंच

PF UPDATE:पीएफ ट्रांस्फर करने में नहीं होगी दिक्कत, UAN नंबर नहीं तो ऐसे करें पता

(EPFO) Source: DNA INDIA

नई दिल्ली: आपने जाॅब में बदलाव किया है। इसको ध्यान में रखकर आप पुराने खाते में मौजूदा पीएफ( PF UPDATE) को नए खाते में ट्रांस्फर करना चाहते हैं। अब फाॅर्म भरने का समय चला गया है। इस पूरी प्रक्रिया को आनलाइन करना होगा क्योंकि यही एक रह गया है। अब आपको घर पर रहकर ही डेट आफ एक्सिट (DATE OF EXIT) भरने का मौका मिल रहा है। यहीं नहीं आप पीएफ को आसानी से ट्रांस्फर कर सकते हैं। इसके अलाव क्लेम करने के बाद पैसे भी निकालने काफी आसान हो गया है।

UAN नंबर पता होना है अहम

पीएम से जुड़ी कोई भी सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको UAN नंबर पता होना ही चाहिए क्योंकी उसके जरिए की आपके पीएफ से संबंधित जानकारी (PF UPDATE) प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको UAN एक्टिव होना भी जरुरी माना जाता है। अगर आपके पास UAN नंबर मौजूद नहीं है तो इस प्रक्रिया को फॅालो कर UAN नंबर को आसानी से जान सकते हैं।

Advertising
Ads by Digiday

यहाँ पर देखें यूएन जानने का आसान तरीका

– अपने फोन पर आपको https://www.epfindia.gov.in/ वेबसाइट ओपन करनी होती है।
– अब HOME के बगल वाले SERVICE का विकल्प चुनन लें।
– आपको ‘FOR EMPLOYEES’ का विकल्प चुनना पड़ता है।
– अब नया पेज खुलता है।
– यहाँ पर लेफ्ट तरफ सर्विस वाले सेक्शन Member UAN/ Online Service (OCS/ OTCP) विकल्प चुनना होता है।
– इसके बाद एक नया पेज खुल जाता है।
– पेज में राइट साइड IMPORTANT LINKS वाला सेक्सन चुनना होगा।
– दूसरे नंबर पर आपको ‘Know your UAN’ का विकल्प मिलता है।
– अब सामने एक नया पेज खुलता है।
– इधर आपको मोबाइल नंबर डालना पड़ता है।
– कैप्चा कोड के साथ ‘Request OTP’ पर क्लिक करें।
– आपको ओटीपी के लिए खाली स्थान दिखेगा।
– यहाँ पर ओटीपी और कैपचा कोड डाल दें।
– अब नया पेज खुल जाएगा।
– अब आपको नाम, नंबर और आधार कार्ड नंबर या मेंबर कार्ड में से एक नंबर चुन सकते हैं।
– कैप्चा कोड डालने के बाद Show My UAN पर क्लिक करें।
– आपको UAN नंबर शो हो जाता है।

Exit mobile version