Thursday, 26 December 2024

UP Roadways में बुकिंग करने पर नहीं होगा झंझट, केवल फोन नंबर की पड़ेगी जरूरत

UPनई दिल्ली:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UP Roadways) ने यात्रियों को एक सुविधा देने के लिए नया कदम उठाने का फैसला…

UP Roadways में बुकिंग करने पर नहीं होगा झंझट, केवल फोन नंबर की पड़ेगी जरूरत

UPनई दिल्ली:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UP Roadways) ने यात्रियों को एक सुविधा देने के लिए नया कदम उठाने का फैसला किया है. इस बार विभाग ने बसों में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर रेलवे की तर्ज पर वेबसाइट तैयार किया जा चुका है। इसका नाम ऑनलाइन यूपीएसआरटीसी डॉट कॉम दिया जा चुका है. बताया जा रहा है कि कस्टमर यहां बिना आईडी बनाए भी एडवांस बुकिंग करने के बाद फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, तत्काल बुकिंग भी करने का मौका मिल रहा है। बस इसके लिए जरूरत होगी मोबाइल नंबर जरूरत होती है।

फर्स्ट फेज के लिए आज से होने जा रही है बुकिंग

परिवहन निगम की तरफ (UP Roadways) से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने को लेकर नया पोर्टल तैयार किए जा चुका है। 24 फरवरी की मिडनाइड 12.00 बजे से इस पोर्टल को कस्टमर्स के लिए ओपन कर जरूरी माना जा रहा है। अब ट्रेवल करने के लिए आप पहले फेज को ध्यान रखते हुए 212 रूट पर जाने वाली 774 एसी बसों में सीट बुक करवाकर फायदा ले सकते हैं। फर्स्ट फेज में सिर्फ एसी बसों के लिए बुकिंग शुरू करना होगा जरूरी है दूसरे फेज में करीब 3000 साधारण लॉन्ग रूट बसों के लिए बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी।

टिकट कैंसिलेशन पर मिलना शुरू हो जाएगा फंड

जानकारी के मुताबिक, निगम की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) की खासियत यह मानी जाती है कि टिकट कैंसिल करने के बाद तीन दिन के अंदर रिफंड अमाउंट आपके अकाउंट में वापस आ जाता है।

फर्स्ट फेज में होने वाली इन बस में बुकिंग के लिए आपको जानकारी दे कि एसी बसों के लिए यात्रियों को ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा मिल रही है। सूची में पवनहंस, पिंक बस, स्लीपर कोच, एसी जनरथ, वॉल्वो, स्कैनिया, शताब्दी आदि बसों के यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर फायदा ले सकते हैं।

Related Post