Site icon चेतना मंच

Expensive Car: ये मानी जा सकती है दुनिया की सबसे महंगी कार, इस खास वजह से ये है मशहूर

Expensive Car

Picture Source: Zee News

नई दिल्ली: आज हम ऐसी कार को लेकर जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जो दुनिया की सबसे महंगी (Expensive Car) क्लासिक कार बनने जा रही है। दुनिया की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज की सिल्वर एरो 300 एसएलआर (Mercedes-Benz Silver Arrow 300 SLR) को लेकर जिसमें काफी शानदार डिजाइन दी गई है।

इसको दुनिया की सबसे महंगी कार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस कार को जल्द की नीलाम किया जाना है। जानकारों ने ये भी बताया है कि इस कार को खरीदने को लेकर कई दिग्गज लोग बोली लगाने जा रहे हैं। वहीं ये भी उम्मीद कर रहे हैं कि (Mercedes-Benz Silver Arrow 300 SLR) दुनिया की सबसे महंगी क्लासिक कार होने जा रही है।

Advertising
Ads by Digiday

क्या होती है इसकी खासियत

1956 की Mercedes-Benz 300 SLR Uhlenhaut Coupe की कीमत काफी अधिक बताई गई और यह कार का शानदार लुक भी काफी जबरदस्त है। इसकी कीमत 142 मिलियन डॉलर होने वाली है, जिससे यह दुनिया की सबसे महंगी क्लासिक कार की श्रेणी में पहुंच सकती है।

इसकी कीमत उतनी अधिक है जिसमें एक एक दर्जन लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर अल्टिमेस और फेरारी 250 जीटीओ को खरीदकर फायदा लिया जा सकता है। बहुत जल्द ही देखा जाए तो कार नीलामी के लिए आने जा रही है। जानकारी के मुताबिक फेमस 300 SLR Uhlenhaut कूप वास्तव में दुनिया की सबसे महंगी क्लासिक कार की श्रेणी में पहुंच सकती है। हालांकि, हम इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

1950 के दशक में दो बहुत ही फेमस कारों को बना दिया गया था। इन दोनों कारों को 1955 में मर्सिडीज के रेसिंग सीन के बाद बाजारा में लाया जा चुका है। ये कार कई सालों तक मर्सिडीज के पास ही मौजूद थी और व्यापक तौर पर दुनिया की सबसे मूल्यवान कारों के रूप में मानी जा रही थी। इस कार को शानदार औऱ महंगी कारों में सबसे पहला नंबर दिया जा सकता है।

 

Exit mobile version