Site icon चेतना मंच

Profitable Stock: इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, दोगुना रिटर्न से हुआ बंपर फायदा

Profitable Stock

Picture Source; Navbharat Times

नई दिल्ली: ई-लर्निंग इंडस्ट्री (Profitable Stock) से संबंधित एक कंपनी ने शानदार रिटर्न देकर बहुत सारे निवेशकों को मालामाल किया है। इस कंपनी का नाम वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस है, जिसमें निवेशकों को काफी फायदा हो चुका है। सिर्फ 15 ट्रेडिंग सेशंस में देखा जाए तो कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को दोगुना मुनाफा दिया है।

वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस (Profitable Stock) को देखा जाए तो शेयरों ने 15 ट्रेडिंग सेशंस में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न लोगों को देना शुरु कर दिया है। कंपनी के शेयर 11 अप्रैल को एक्सचेंज में लिस्टेड होना शुरु हो गए हैं। वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस के शेयरों को देखा जाए तो 52 हफ्ते का हाई लेवल 305.75 रुपये पर पहुंच गया है।

Advertising
Ads by Digiday

इस कंपनी से दोगुना मिला है फायदा

वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस वाले शेयरों का इश्यू प्राइस 137 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी की बात करें तो इसका शेयर 4 मई 2022 को 276.65 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बन्द हुआ जो काफी अधिक समझा जाता है। यानी, 15 ट्रेडिंग सेशंस वाले कंपनी के शेयरों में 101.45 फीसदी या 139 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों वाले लिस्टिंग वाले दिन स्टॉक में 1 लाख रुपये लगा दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.01 लाख रुपये पर पहुंच चुका होता। वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस के शेयरों को देखा जाए तो 52 हफ्ते का लो-लेवल 149.15 रुपये हो चुका है।

15% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था ये शेयर

वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस की बात करें तो ईजीएम (एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग) 27 मई को होना शुरु हो गई है, जिसमें बोर्ड मेंबर्स कई अहम प्रपोजल्स पर विचार करने जा रहे हैं। इस मीटिंग में बात करें तो एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शन प्लान 2022 को मंजूरी मिलने की संभावना है।

वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का आईपीओ 29 मार्च से 31 मार्च तक ओपन कर दिया गया था। कंपनी के शेयर को 130-137 रुपये के प्राइस बैंड पर उपलब्ध हो गया था। कंपनी के शेयरों को अलॉटमेंट 5 अप्रैल को किया गया था। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 14.60 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट कर दिया गया था। कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 100 शेयर हो गया था।

Exit mobile version