शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट हो चुकी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 59 पॉइंट्स गिरने के बाद 57,832 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28 अंक टूटकर 17,276 पर बंद हो गया था। बाजार में निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है।
अमेरिकन बाजार में गिरावट का पड़ा प्रभाव
यूक्रेन और रूस के बीच हालात खराब हो गए थे जिसकी वजह से गुरुवार को अमेरिका स्टाॅक एक्सचेंज 1.78% गिरने के बाद 34,312 पर पहुंच गया था। S&P 2.12% की गिरावट करने के बाद 4,380 पर बंद हो गया था। जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 2.88% फिसलने के बाद 13,716 पर पहुंच गया था।
बाजार के आखरी दिन इन शेयर्स में हुई बढ़त
निफ्टी (Nifty) के 50 शेयर्स की बात करें तो 17 बढ़त में और 32 नीचे बंद हो गए थे। मुनाफे वाले शेयर्स में कोल इंडिया, एसबीआई लाइफ, बजाज ऑटो, एचडीएफसी शामिल है। गिरावट वाले शेयर्स की सूची में ओएनजीसी, डिवीज लैब, सिप्ला और अल्ट्राटेक सीमेंट पहुंच गए थे।
इन शेयर्स ने निवेशकों को किया मालामाल
शेयर बाजार (Stock Market) में इस हफ्ते कुछ स्टाॅक की कीमत काफी अधिक उछाल हुआ है। इस सूची में HDFC, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, SBI, कोटक बैंक, डॉ. रेड्डी, रिलायंस, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइनट, ITC, टेक महिंद्रा, एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, नेस्ले, SBI, लार्सन एंड टुब्रो, और टीसीएस में उछाल हुई है।
इन शेयर्स से निवेशकों को हुआ नुकसान
बाजार में इस हफ्ते इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, पावरग्रिड, एयरटेल, अल्ट्राटेक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, SBI, HDFC बैंक, सनफार्मा, कोटक बैंक, NTPC, अल्ट्राटेक, टाटा स्टील, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व , सिप्ला, ओएनजीसी, और मारुति में काफी अधिक गिरावट हुई है।
राकेश झुनझुनवाला के शेयर्स में लगातार हो रही है गिरावट
राकेश झुनझुनवाला के शेयर डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयरों में बीते 28 जनवरी से ही लगातार अपर सर्किट लगता हुई नजर आ रहा था। पिछले 5 कारोबारी सत्र की बात करें तो ये लगातार लोअर सर्किट में जाता दिख रहा है। बीते 5 दिनों में इस शेयर में 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है।