बिना दुकान-बिना खर्च शुरू करें ये बिजनेस, रोज की कमाई पक्की
कम लागत, बिना दुकान और बिना मार्केटिंग के शुरू किया जा सकने वाला यह बिजनेस मॉडल आज कई युवाओं के लिए प्रेरणा है। सही रणनीति, ईमानदारी और मेहनत के साथ छोटे स्तर पर शुरू किया गया बिजनेस भी बड़ी कमाई दे सकता है—यह बात मैराजुद्दीन की सफलता साफ साबित करती है।

आज के समय में जब बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान, मार्केटिंग और भारी-भरकम निवेश की जरूरत मानी जाती है, वहीं छतरपुर और महोबा जिले में एक ऐसा बिजनेस मॉडल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है जिसमें इन सबकी कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान, मार्केटिंग और भारी-भरकम निवेश की जरूरत नहीं बल्कि एक मोटरसाइकिल और कुछ मेहनत की जरुरत है। यह बिजनेस है—घर-घर जाकर साड़ी बेचने का मॉडल, जो बिना दुकान और बिना प्रचार के भी तगड़ी कमाई दे रहा है।
कैसे चलता है यह बिजनेस मॉडल?
बता दें कि महोबा जिले के रहने वाले मैराजुद्दीन ने बताया कि वह पिछले 10 साल से महोबा और छतरपुर जिले में घर-घर जाकर साड़ी बेचते हैं। पहले वे टेलरिंग का काम करते थे, लेकिन कमाई कम होने के कारण उन्होंने साड़ी बेचने का काम शुरू किया और आज उनका यह मॉडल बेहद सफल रहा है। मैराजुद्दीन बताते हैं कि वे सूरत (गुजरात) से थोक में साड़ियां खरीदकर लाते हैं। एक साड़ी उन पर 60 से 80 रुपये तक का खर्च आता है, जबकि वह इसे 100 रुपये में बेचते हैं। इस तरह एक साड़ी पर उन्हें 20 रुपये तक का मुनाफा मिल जाता है।
गांव हो या शहर, हर जगह मांग
बता दें कि यह बिजनेस उनकी यह किफायती और मजबूत साड़ियां गांव और शहर दोनों जगह की महिलाओं में काफी लोकप्रिय हैं और वह बताते हैं कि हम दिनभर बाइक से घूमते हैं और एक दिन में 40–50 साड़ियां आसानी से बेच लेते हैं। सस्ती कीमत, अच्छी क्वालिटी और घर तक पहुंचकर सामान मिलने की सुविधा—तीनों वजहों से इन साड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
ग्राहकों का विश्वास है सबसे बड़ी पूंजी
बता दें कि वे किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं करते और एक ही गांव में कई-कई बार जाकर महिलाओं से सीधे संपर्क बनाते हैं। धीरे-धीरे भरोसा इतना बढ़ गया कि लोग उन्हें पहचानने लगे और बार-बार उनसे साड़ियां खरीदते हैं। हमारी साड़ियां सस्ती भी हैं और टिकाऊ भी, इसलिए ग्राहक हमें खुद बुलाते हैं।
6 महीने की गारंटी—100 रुपये में बेहतर सौदा नहीं
बता दें कि मैराजुद्दीन की सबसे खास बात यह है कि मैराजुद्दीन अपनी साड़ियों पर 6 महीने की गारंटी देते हैं और वह जिसने भी यह साड़ियां खरीदी हैं, सभी कहते हैं कि ये बहुत मजबूत होती हैं। सिर्फ 100 रुपए में 6 महीने की गारंटी, इससे अच्छा और क्या मिलेगा? इस गारंटी ने भी ग्राहकों का भरोसा और बिक्री दोनों बढ़ाई है।
आज के समय में जब बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान, मार्केटिंग और भारी-भरकम निवेश की जरूरत मानी जाती है, वहीं छतरपुर और महोबा जिले में एक ऐसा बिजनेस मॉडल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है जिसमें इन सबकी कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान, मार्केटिंग और भारी-भरकम निवेश की जरूरत नहीं बल्कि एक मोटरसाइकिल और कुछ मेहनत की जरुरत है। यह बिजनेस है—घर-घर जाकर साड़ी बेचने का मॉडल, जो बिना दुकान और बिना प्रचार के भी तगड़ी कमाई दे रहा है।
कैसे चलता है यह बिजनेस मॉडल?
बता दें कि महोबा जिले के रहने वाले मैराजुद्दीन ने बताया कि वह पिछले 10 साल से महोबा और छतरपुर जिले में घर-घर जाकर साड़ी बेचते हैं। पहले वे टेलरिंग का काम करते थे, लेकिन कमाई कम होने के कारण उन्होंने साड़ी बेचने का काम शुरू किया और आज उनका यह मॉडल बेहद सफल रहा है। मैराजुद्दीन बताते हैं कि वे सूरत (गुजरात) से थोक में साड़ियां खरीदकर लाते हैं। एक साड़ी उन पर 60 से 80 रुपये तक का खर्च आता है, जबकि वह इसे 100 रुपये में बेचते हैं। इस तरह एक साड़ी पर उन्हें 20 रुपये तक का मुनाफा मिल जाता है।
गांव हो या शहर, हर जगह मांग
बता दें कि यह बिजनेस उनकी यह किफायती और मजबूत साड़ियां गांव और शहर दोनों जगह की महिलाओं में काफी लोकप्रिय हैं और वह बताते हैं कि हम दिनभर बाइक से घूमते हैं और एक दिन में 40–50 साड़ियां आसानी से बेच लेते हैं। सस्ती कीमत, अच्छी क्वालिटी और घर तक पहुंचकर सामान मिलने की सुविधा—तीनों वजहों से इन साड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
ग्राहकों का विश्वास है सबसे बड़ी पूंजी
बता दें कि वे किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं करते और एक ही गांव में कई-कई बार जाकर महिलाओं से सीधे संपर्क बनाते हैं। धीरे-धीरे भरोसा इतना बढ़ गया कि लोग उन्हें पहचानने लगे और बार-बार उनसे साड़ियां खरीदते हैं। हमारी साड़ियां सस्ती भी हैं और टिकाऊ भी, इसलिए ग्राहक हमें खुद बुलाते हैं।
6 महीने की गारंटी—100 रुपये में बेहतर सौदा नहीं
बता दें कि मैराजुद्दीन की सबसे खास बात यह है कि मैराजुद्दीन अपनी साड़ियों पर 6 महीने की गारंटी देते हैं और वह जिसने भी यह साड़ियां खरीदी हैं, सभी कहते हैं कि ये बहुत मजबूत होती हैं। सिर्फ 100 रुपए में 6 महीने की गारंटी, इससे अच्छा और क्या मिलेगा? इस गारंटी ने भी ग्राहकों का भरोसा और बिक्री दोनों बढ़ाई है।












