मुंबई:शेयर मार्केट Share Market में इस हफ्ते उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को बाजार बन्द होने के समय काफी गिरावट हुई जिसका अनुमन नहीं लगाया जा रहा था। बाजार की शुरुआत में काफी बढ़त हुई लेकिन बाजार लाल निशान पर बन्द हुए। सेंसेक्स Sensex 78 पॉइंट नीचे होकर 58,927 पर और निफ्टी Nifty 15 अंक गिरावट के बाद 17,546 पर बंद हो गया। इससे पहले सेंसेक्स 59,166 पर और निफ्टी 17,580 अंक वाले मजबूत आंकड़े के साथ खुला था।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स Shares में से 16 शेयर्स में बढ़त होने के बाद और 14 शेयर्स कमजोरी के साथ बन्द हुआ था। इसमें टेक महिंद्रा के शेयर में 3.63% और एम एण्ड एम M&M के शेयर में 1.92% की तेजी देखने को मिली है। वहीं एचडीएफसी HDFC के शेयर में 1.39% की गिरावट हुई है।
NSE एनएसई पर रियल्टी इंडेक्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। इंडेक्स 8.45% की तेजी आने के बाद बन्द हुआ। मेटल इंडेक्स में 1.47% और ऑटो इंडेक्स में 1.27% की तेजी नजर आ रही थी। इसके अलावा टेक महिंद्रा निफ्टी का टॉप गेनर बना।
बाजार के 2,101 शेयर्स हरे निशान पर हुए बन्द
BSE बीएसई में कुल 3,403 शेयर्स में कारोबार किया गया। इसमें 2,099 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,140 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा बीएसई BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप Market Cap 258 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था।
शेयर बाजार में कारोबार के दौरान 222 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 18 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। पिछले दिन यानी कि मंगलवार को सेंसेक्स Sensex 514 पॉइंट बढ़त बनाकर 59,005 पर और निफ्टी 165 पॉइंट ऊपर आकर 17,562 पर बन्द हुआ था।