Friday, 10 January 2025

WhatsApp Update: जल्द ही WhatsApp किया जाएगा बन्द, इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा सपोर्ट

नई दिल्ली: WhatsApp यूजर्स को एक काफी बुरी खबर मिली है, जिसकी वजह से यूजर्स (WhatsApp Update) को काफी परेशानी…

WhatsApp Update: जल्द ही WhatsApp किया जाएगा बन्द, इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा सपोर्ट

नई दिल्ली: WhatsApp यूजर्स को एक काफी बुरी खबर मिली है, जिसकी वजह से यूजर्स (WhatsApp Update) को काफी परेशानी हो सकती है। अगर आप भी अपने iPhone पर पुराना iOS वर्जन यूज कर रहे हैं तो उस पर WhatsApp काम करना बन्द कर देगा। कंपनी ने नया सपोर्ट अपडेट अनाउंस कर दिया है। इससे इस साल के अंत तक देखा जाए तो पुराने iOS वर्जन पर इसका अपडेट बन्द होने वाला है।

WhatsApp ने जानकारी दिया है कि कि iOS 10 और iOS 11 पर वो सपोर्ट (WhatsApp Update) खत्म होने जा रहा है। इसे लगातार यूज करने के लिए यूजर्स को ओएस अपडेट करना सबसे अहम हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक WhatsApp इसको लेकर iOS 10 या iOS 11 यूजर्स को चेतावनी भी देने जा रहा है।

ये भी बताया गया है कि WhatsApp इन iOS पर 24 अक्टूबर के बाद से काम नहीं करने वाला है। वॉर्निंग मैसेज में बताया गया है कि यूजर्स को सेटिंग में जाने के बाद फिर जेनरल सेटिंग में सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करने के तुरंत बाद लेटेस्ट iOS वर्जन पर अपडेट करना जरुरी है ताकि आपको दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

हालांकि, अब ज्यादा iPhones iOS 10 या iOS 11 पर काम नहीं कर रहे हैं। आईफोन लाइनअप में केवल iPhone 5 और iPhone 5c इन ऑपरेटिंग वर्जन पर काम किया जा रहा है। अगर आप भी ये पुराना डिवाइस यूज कर रहे हैं तो आप इस पर WhatsApp 24 अक्टूबर के बाद यूज नहीं कर सकते हैं।

फिलहाल जो यूजर्स iPhone 5s या iPhone 6 यूज कर रहे हैं उनके लिए वॉट्सऐप लगातार काम कर रहा है। जब भी उनके डिवाइस के लिए सपोर्ट को खत्म कर दिया जाएगा। उनको इस बारे में कंपनी की ओर से जानकारी मिलना शुरु हो जाती है।

अपने Help Center पेज पर कंपनी ने जानकारी दिया है कि WhatsApp यूज करने के लिए iPhone का iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करना जरुरी माना जा रहा है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये वर्जन Android 4.1 या उससे अधिक होना काफी जरुरी समझा जा रहा है।

Related Post