Thursday, 28 March 2024

LML Launch: दोबारा LML मार्केट में करेगा शानदार वापसी, तीन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होगी लॉन्च

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल निर्माता एलएमएल (LML Launch) दोबारा देखा जाए तो भारतीय टू-व्हीलर बाजार में वापसी करने के लिए पूरी…

LML Launch: दोबारा LML मार्केट में करेगा शानदार वापसी, तीन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होगी लॉन्च

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल निर्माता एलएमएल (LML Launch) दोबारा देखा जाए तो भारतीय टू-व्हीलर बाजार में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। कंपनी अगले महीने बात करें तो अपनी स्थापना की गोल्डन जुबली पर तीन नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को मार्केट में पेश करने जा रही है। यह ग्लोबल कार्यक्रम एलएमएल की बाजार में वापसी का संकेत दे रहा है। कंपनी ने इस इवेंट में आने वाले इलेक्ट्रिक मॉडल्स की जानकारी साझा करने जा रही है, जिसमें फीचर्स, डिजाइन, टेक्नोलॉजी, फंक्शनलिटी और अन्य जानकारी को शामिल किया गया है।

एलएमएल अगले महीने से अर्बन मोबिलिटी स्पेस को मजबूत (LML Launch) करने को लेकर अपनी स्ट्रेटजी के साथ-साथ अपने नए रूप का खुलासा कर सकती है। कंपनी ने पुष्टि कर दिया है कि वैश्विक ईवी बाजार में लॉन्च के तुरंत पहले तीन टू-व्हीलर मॉडल वाली कॉन्सेप्ट वेरिएंट का पूरी तरह से टेस्ट करने की तैयारी कर रहा है।

एलएमएल इलेक्ट्रिक वाले एमडी और सीईओ डॉ. योगेश भाटिया द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक “हम खुश हैं, क्योंकि हम पूरी दुनिया में एलएमएल की वापसी की तारीख के करीब पहुंचना शुरू हो गए। हमारे पहले 3 इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कॉन्सेप्ट का अनावरण 29 सितंबर को करने की तैयारी है। जहां हम सभी आवश्यक जानकारी शेयर कर रहे हैं और यह भी बताने जा रहे हैं कि आज इलेक्ट्रिक व्हीकल के दौर में किस तरह बदलाव किया जा सकता है”

अब तक नहीं मिली टू-व्हीलर की कोई भी जानकारी

29 सितंबर को आने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों से संबंधित अब तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। इसलिए अभी तक प्रॉडक्ट की कोई भी जानकारी नहीं मिली है। भाटिया ने बताया है कि, “हमारे आगामी उत्पादों को लेकर सर्वश्रेष्ठ तकनीक और सुविधाओं के साथ पैक हो चुका है और हमें भरोसा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर वैश्विक उपभोक्ताओं के पहले से विकसित विश्वास और प्यार को मजबूत करने जा रहे हैं.”

हार्ले डेविडसन बनाने वाली में किया जाएगा प्रोडक्शन

एलएमएल ने देखा जाए तो इस साल की शुरुआत के दौरान टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर सिएरा इलेक्ट्रिक ऑटो से हाथ मिलाने का काम किया था यह वहीं कंपनी में शामिल हो गई है। जो भारत में हार्ले डेविडसन के लिए मोटरसाइकिल का निर्माण करने का कार्य कर रही है ।उम्मीद लगाई गई है कि एलएमएल के आने जा रही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलरों का निर्माण को लेकर भी सिएरा इलेक्ट्रिक करने की तैयारी है। सिएरा LML को लेकर हरियाणा के बावल स्थित अत्याधुनिक प्लांट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का उत्पादन शुरू किया जा सकता है।

 

 

 

Related Post