नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में देखा जाए तो हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त करने के बाद बंद हो गया था। सेंसेक्स 390.28 अंक या 0.70% ऊपर 56,072.23 पर और निफ्टी 114.20 अंक या 0.69% ऊपर 16,719.50 पर पहुंचकर कारोबार बंद हुआ था। अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यूपीएल, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त होना शुरू हुई। जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंफोसिस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट वाले शेयर में शामिल हो चुका है।
इन कंपनियों के शेयर्स में हुई बढ़त
इस हफ्ते के दौरान कुछ कंपनियों के शेयर्स (Stock Market) में भारी उछाल हुई है। इसमें इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, यूपीएल, बजाज,टेक महिंद्रा, HCL टेक, TCS, रिलायंस, ONGC, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, और बजाज फिनसर्व को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
इस हफ्ते अमेरिका बाजार में काफी तेज़ी हुई थी। नैसडेक में 1.36% की बढ़त हुई थी और यह 12,059.61 के स्तर पर पहुंचकर बंद हो गया था। टेस्ला के तिमाही नतीजे शानदार दिखना शुरू हो गए। जिसके बाद शेयर में अच्छी तेजी हुई है। S&P 500 इंडेक्स में करीब 1% तेजी रही और यह 3,998.95 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि डाउ जोन्स में 162 अंकों या 0.51% की बढ़त रही और यह 32,036.90 के स्तर पर बना हुआ था। तीनों ही इंडेक्स इस हफ्ते में काफी बढ़त हुई है।
शानदार बढ़त के साथ कुछ शेयर्स ने किया मालामाल
शेयर्स की बात करें तो राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयर्स ने बेहतरीन रिटर्न देना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। जून तिमाही के शानदार नतीजे का ऐलान होने के बाद इन शेयर्स में 109.45 से होने के बाद 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच कर कारोबार कर रहे थे। वहीं पिछले एक महीने में ये शेयर ने बढ़त के बाद 107.50 रूपये पर पहुंच गया है।