Site icon चेतना मंच

Top Cars Offer: आज ही सस्ती कार लेने का मिल रहा है मौका, इन ब्रांड पर शानदार ऑफर का उठाए फायदा

Top Cars Offer

नई दिल्ली: वाहनों में बात करें तो रियल टाइम में कार्बन उत्सर्जन स्तरों को लेकर डायग्नोस्टिक डिवाइस लगाया जाना है। अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। यह दिसंबर में आपको अहम मौका मिल गया है। इसके बाद कारो की कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है। यहां आपको उन कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

मारूती

Advertising
Ads by Digiday

Maruti नए साल से अपनी गाड़ियां महंगी करने की योजना बना रही है। ये सभी मॉडलों की बात करें तो उसमें बढ़ोतरी हो जाएगी। एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि द्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने को लेकर दबाव में बना हुआ है। ऐसे में गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया गया है। Alto, Alto K10, Ignis, WagonR, Celerio, S-Presso, Swift, Eeco, Dzire, Brezza, Ciaz, Ertiga, XL6 और Grand Vitara मारुति की कुछ बेस्टसेलिंग गाड़ियां मौजूद है। इनके दाम में बढ़ोतरी हो सकती है।

टाटा मोटर्स

अगले साल से टाटा मोटर्स की गाड़ियां के दाम में बढ़त देखने को मिल सकती है। कंपनी ने जानकारी दिया है कि वाहन निर्माण में लगले वाली मैटेरियल की कीमतों मे बढ़ोतरी हो सकती है। यही अहम कारण है कि जनवरी से हमे इसका थोड़ा नियंत्रण ग्राहकों पर पड़ने जा रहा है। मोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, टाटा ने जानकारी दिया है कि आगामी आरडीई मानदंडों को पूरा करने को लेकर अपने वाहनों की बढ़ोतरी हो सकती है। निर्माता वर्तमान में Altroz, Harrier, Nexon, Nexon EV, Punch, Safari, Tiago, Tiago EV, Tigor और Tigor EV शामिल है।

होंडा मोटर्स

जापानी कार कंपनी होंडा कार्स की बात करें तो जनवरी 2023 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। नए साल में कंपनी के पूरे मॉडल की कीमतों की बात करें तो 30 हजार रुपये तक महंगा होने जा रहा है। यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल के तौर पर होने जा रही है।

किआ इंडिया

किआ कंपनी की बात करें तो जनवरी 2023 सअपने पूरे मॉडल की कीमत 50,000 रुपये तक बढ़ने जा रही है। दक्षिण कोरियाई निर्माता को देखा जाए तो बढ़ती कमोडिटी और परिवहन लागत को भी बढ़ोतरी की वजह बताया गया। जो 31 दिसंबर के बाद होने वाली बुकिंग पर लागू होने जा रही है। वर्तमान में, इसके पोर्टफोलियो में Carens, Carnival, EV6, Seltos और Sonet शामिल हो गई है।

Exit mobile version