Friday, 19 April 2024

LIC IPO: एलआईसी आईपीओ में आज से कर सकते हैं अप्लाई, इतने रुपये का करना होगा निवेश

नई दिल्ली: अब पूरी तरह से इंतजार हो चुका है। आज से रिटेल निवेशक (Retail Investor) देखा जाए तो देश…

LIC IPO: एलआईसी आईपीओ में आज से कर सकते हैं अप्लाई, इतने रुपये का करना होगा निवेश

नई दिल्ली: अब पूरी तरह से इंतजार हो चुका है। आज से रिटेल निवेशक (Retail Investor) देखा जाए तो देश के सबसे बड़े LIC आईपीओ में अप्लाई (LIC IPO) करने के बाद फायदा ले सकते हैं। दरअसल आम निवेशकों को लेकर एलआईसाी का आईपीओ 4 मई से 9 मई तक खुला रहने वाला है जिसकी मदद से काफी फायदा लिया जा सकता है, इस दौरान आप इस आईपीओ में अप्लाई करने के बाद फायदा ले सकते हैं।

खुदरा निवेशकों की बात करें तो एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) में तीन कैटेगरी निर्धारित हो चुकी है। पॉलिसी धारक, एलआईसी कर्मचारी और आम निवेशक सूची में शामिल है।

आम निवेशकों के मन को लेकर अप्लाई से पहले कई तरह के सवाल घूम रहे हैं कि उन्हें कितने रुपये इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए लगाने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें कितने शेयर मिलने की संभावना बनी हुई है। आइए जानते हैं, इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से।

अगर आपने एलआईसी आईपीओ की पॉलिसी को लिया है, यानी आप एलआईसी बीमा धारक (Policyholders) बन चुके हैं तो फिर आपको आपीओ में आरक्षण के अलावा प्राइस में छूट का फायदा ले सकते हैं। एलआईसी पॉलिसी धारक को इस IPO में 10 फीसदी का आरक्षण मिल जाता है। इसके अलावा पॉलिसी धारकों के लिए आईपीओ में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिल जाती है।

पॉलिसी होल्डर्स को लगाना होता है इतना रुपये

आइए अब आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स हैं तो IPO में एक लॉट के लिए कितने रुपये लगाने की जरुरत होती है। एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड  902 रुपये से 949 रुपये के बीच पहुंच गया है और 15 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।

अगर आप पॉलिसी धारक कोटे से आईपीओ में अप्लाई करने के फायदा लेना चाहते हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड (Price Band) के हिसाब से (949-60=889×15= 13,335 रुपये) यानी कुल 13,335 रुपये लगाने की जरुरत होती है। इस तरह से पॉलिसी धारक को एक लॉट IPO के अप्लाई पर कुल 900 रुपये का डिस्काउंट मिलेना शुरु हो जाता है।

LIC कर्मचारियों को भी मिल जाएगी छूट

वहीं LIC कर्मचारियों को देखा जाए तो आईपीओ में अप्लाई करने के बाद 45 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलना शुरु हो जाता है। यानी अपर प्राइस बैंड के मुताबिक उन्हें एक लॉट के अप्लीकेशन पर 13560 रुपये देने की जरुरत होती है। रिटेल निवेशक और LIC कर्मचारियों को एक लॉट अप्लाई पर 675 रुपये का बचत मिल जाती है।

अगर आप एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स और कर्मचारी नहीं बने हुए हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड के अनुसार 14,235 रुपये लगाने होंते हैं। आईपीओ का इश्यू साइज 21,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है, और IPO की मदद से करीब 22.14 करोड़ शेयर बेचे जाते हैं।

Related Post