2026 में SpaceX ला रही है मेगा IPO, बदल जाएगी शेयर मार्केट की दुनिया?
एलन मस्क की SpaceX दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती स्पेस कंपनी है और अब 2026 के आखिर तक अपने IPO की तैयारी में है। कंपनी की वैल्यूएशन 800 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। निवेशकों को इस IPO से बड़ा मौका मिलेगा और स्पेस टेक व फाइनेंस सेक्टर में हलचल मच सकती है।

दुनियाभर में अगर कोई कंपनी रॉकेट टेक्नोलॉजी और स्पेस बिजनेस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही है तो वो है एलन मस्क (Elon Musk) की SpaceX।। एलन मस्क की कंपनी अपनी रिकॉर्ड-तोड़ वैल्यूएशन और संभावित मेगा IPO को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। खबरों की मानें तो, एलन मस्क की SpaceX अपने इनसाइडर शेयर बेचने की तैयारी में है जिससे कंपनी की वैल्यूएशन सीधा 800 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। ये आंकड़ा इतना बड़ा है कि ये OpenAI की रिकॉर्ड वैल्यूएशन 500 अरब डॉलर को भी पीछे छोड़ देगा। कहा जा रहा है कि, SpaceX का IPO 2026 के आखिर तक आ सकता है।
कैसे आसमान छू रही है SpaceX की वैल्यूएशन?
जुलाई में SpaceX ने 212 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर फंड जुटाया था और तब इसकी वैल्यूएशन करीब 400 अरब डॉलर थी लेकिन अब खबरों के मुताबिक, जिस प्राइस पर बातचीत चल रही है वो 400 डॉलर प्रति शेयर से ज्यादा है। मतलब कंपनी की वैल्यू 750 से 800 अरब डॉलर के बीच जा सकती है। इतना बड़ा आंकड़ा सिर्फ नंबर नहीं है ये दिखाता है कि SpaceX दुनिया को स्पेस टेक में कितना आगे लेकर जा रही है।
दूसरी कंपनियों पर भी SpaceX के बढ़ते ग्रोथ का असर
SpaceX की बढ़ती वैल्यूएशन का सीधा असर दूसरी कंपनियों पर भी दिख रहा है। सैटेलाइट टीवी और वायरलेस कंपनी EchoStar के शेयर 18% तक चढ़ गए क्योंकि कंपनी ने हाल ही में SpaceX को 2.6 अरब डॉलर में स्पेक्ट्रम बेचने पर सहमति दी थी। इससे पहले भी SpaceX को करीब 17 अरब डॉलर का वायरलेस स्पेक्ट्रम बेचा जा चुका है।
चुनिंदा कंपनियों में शामिल है SpaceX
बड़ी बात यह है कि SpaceX उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है जो आसानी से 100 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन पर फंड जुटा सकती हैं। अगर कंपनी 800 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर IPO लाती है तो ये दुनिया की टॉप 20 पब्लिक कंपनियों में शामिल हो जाएगी। अगर SpaceX IPO में सिर्फ 5% हिस्सेदारी बेचती है तो उसे सीधे 40 अरब डॉलर का स्टॉक बेचना पड़ेगा। ये आंकड़ा इतना बड़ा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा IPO बन जाएगा। बता दें कि, सऊदी अरामको का 2019 का 29 अरब डॉलर वाला IPO अभी तक नंबर-1 है लेकिन SpaceX उसे भी बड़े अंतर से पीछे छोड़ सकती है।
दुनियाभर में अगर कोई कंपनी रॉकेट टेक्नोलॉजी और स्पेस बिजनेस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही है तो वो है एलन मस्क (Elon Musk) की SpaceX।। एलन मस्क की कंपनी अपनी रिकॉर्ड-तोड़ वैल्यूएशन और संभावित मेगा IPO को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। खबरों की मानें तो, एलन मस्क की SpaceX अपने इनसाइडर शेयर बेचने की तैयारी में है जिससे कंपनी की वैल्यूएशन सीधा 800 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। ये आंकड़ा इतना बड़ा है कि ये OpenAI की रिकॉर्ड वैल्यूएशन 500 अरब डॉलर को भी पीछे छोड़ देगा। कहा जा रहा है कि, SpaceX का IPO 2026 के आखिर तक आ सकता है।
कैसे आसमान छू रही है SpaceX की वैल्यूएशन?
जुलाई में SpaceX ने 212 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर फंड जुटाया था और तब इसकी वैल्यूएशन करीब 400 अरब डॉलर थी लेकिन अब खबरों के मुताबिक, जिस प्राइस पर बातचीत चल रही है वो 400 डॉलर प्रति शेयर से ज्यादा है। मतलब कंपनी की वैल्यू 750 से 800 अरब डॉलर के बीच जा सकती है। इतना बड़ा आंकड़ा सिर्फ नंबर नहीं है ये दिखाता है कि SpaceX दुनिया को स्पेस टेक में कितना आगे लेकर जा रही है।
दूसरी कंपनियों पर भी SpaceX के बढ़ते ग्रोथ का असर
SpaceX की बढ़ती वैल्यूएशन का सीधा असर दूसरी कंपनियों पर भी दिख रहा है। सैटेलाइट टीवी और वायरलेस कंपनी EchoStar के शेयर 18% तक चढ़ गए क्योंकि कंपनी ने हाल ही में SpaceX को 2.6 अरब डॉलर में स्पेक्ट्रम बेचने पर सहमति दी थी। इससे पहले भी SpaceX को करीब 17 अरब डॉलर का वायरलेस स्पेक्ट्रम बेचा जा चुका है।
चुनिंदा कंपनियों में शामिल है SpaceX
बड़ी बात यह है कि SpaceX उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है जो आसानी से 100 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन पर फंड जुटा सकती हैं। अगर कंपनी 800 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर IPO लाती है तो ये दुनिया की टॉप 20 पब्लिक कंपनियों में शामिल हो जाएगी। अगर SpaceX IPO में सिर्फ 5% हिस्सेदारी बेचती है तो उसे सीधे 40 अरब डॉलर का स्टॉक बेचना पड़ेगा। ये आंकड़ा इतना बड़ा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा IPO बन जाएगा। बता दें कि, सऊदी अरामको का 2019 का 29 अरब डॉलर वाला IPO अभी तक नंबर-1 है लेकिन SpaceX उसे भी बड़े अंतर से पीछे छोड़ सकती है।












