Site icon चेतना मंच

IAS तथा IPS बनने का आसान तरीका, जानकर करें तैयारी

IAS IPS Officer

IAS IPS Officer

IAS IPS Officer : भारत के हर घर में IAS तथा IPS  बनने का सपना देखा जाता है। सरकारी नौकरी करने का इच्छुक हर युवक तथा युवती IAS तथा IPS  बनना चाहता है। जब उन्हें पता चलता है कि भारत की प्रतिष्ठित नौकरी वाले पद IAS तथा IPS  तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल काम है तो उनका सपना टूट जाता है। फिर वे यही प्रचार करते हैं कि IAS तथा IPS  बनना अंसभव की सीमा तक मुश्किल काम है। हम आपको बताते हैं IAS तथा IPS  बनने का आसान तरीका। इस तरीके को जानकर आप अथवा आपके बच्चे जरूर बन सकते हैं IAS तथा IPS अफसर।

IAS IPS Officer

सबसे प्रतिष्ठित संस्था बनाती है IAS तथा IPS

आपको बता दें कि भारत में IAS तथा IPS  समेत अनेक महत्वपूर्ण अफसर चुनने (बनाने) का काम भारत की सबसे प्रतिष्ठित संस्था यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC ) करती है। यूपीएससी की परीक्षा दुनिया भर में प्रसिद्ध परीक्षा है।

IAS तथा IPS बनने के लिए सिविल सर्विसेस की परीक्षा पास करनी होती है। UPSC हर साल इस परीक्षा को आयोजित करती है। हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ लोगों का ही अंतिम चयन होता है। इसलिए अगर आप IAS तथा IPS बनना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी सूचनाओं को जान लीजिए।

शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा

पहले हम आपको बता दें कि UPSC की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छूट दी जाती है। UPSC की परीक्षा देने के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए। 160 सेंटीमीटर के एससी/ओबीसी उम्मीदवार भी परीक्षा दे सकते हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 145 सेंटीमीटर की एससी/ओबीसी महिला उम्मीदवार भी परीक्षा दे सकती हैं। परीक्षा में पुरुषों के लिए चेस्ट कम से कम 84 सेंटीमीटर। महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर होना चाहिए।

दो चरणों में होती है UPSC  की परीक्षा

IAS, IFS, IPS  तथा IRS  बनने के लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा पास करना होता है। इस परीक्षा के दो चरण होते हैं- प्रिलिमनेरी (प्रिलिम्स) और मेन।

प्रीलिम्स : इसमें 200-200 अंकों के दो पेपर होते हैं। दोनों ही पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न (आब्जेक्टिव टाइप/ मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन) पूछे जाते हैं।

पहला पेपर (पेपर-1) 200 अंकों के इस पेपर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय, समसामयिक विषय, भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत और विश्व का भूगोल, भारतीय राजतंत्र और गवर्नेंस (संविधान, पॉलिटिकल सिस्टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी), आर्थिक और सामाजिक विकास (सस्टेनेबल डेवलपमेंट, गरीबी, जनसंख्या), इनवायरमेंटल इकोलॉजी, बायो-डायवर्सिटी, क्लाइमेट चेंज और जनरल साइंस जैसे विषयों से ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं। इस पेपर के लिए समय सीमा 2 घंटे है।

दूसरा पेपर (पेपर-2) 200 अंक के इस पेपर में कॉम्प्रिहेंशन, इंटरपर्सनल स्किल्स, लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी, डिसिजन मेकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग, जनरल मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्यूमरेसी और डेटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट, ग्राफ, टेबल) से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इस पेपर के लिए समय सीमा 2 घंटे रखी जाती है। इन दोनों पेपरों को पास करने के बाद आती है मुख्य परीक्षा। सिविल सर्विसेज़ के मेन एग्जाम में लिखित परीक्षा ली जाती है। लिखित परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं, जिनमें दो क्वालिफाइंग (ए और बी) और सात अन्य मेरिट के लिए हैं।

इसके बाद इंटरव्यू का नंबर आता है। यूपीएससी का इंटरव्यू बेहद महत्वपूर्ण होता है। मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्यू लगभग 45 मिनट का होता है। उम्मीदवार का इंटरव्यू एक पैनल के सामने होता है। इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट बनाते समय क्वालिफाइंग पेपर के नंबर नहीं जोड़े जाते हैं।

यूपीएससी की परीक्षा और इंटरव्यू पास करने के बाद आप बन सकते हैं भारत के सबसे शक्तिशाली IAS तथा IPS  अधिकारी। अब बात करते हैं कि इतनी मुश्किल प्रक्रिया को आसान कैसे बनाया जाए? नीचे हम कुछ आसान तरीके बता रहे हैं इन तरीकों को अपनाकर आसानी से IAS तथा IPS  बना जा सकता है।

क्षमता के अनुसार योजना

आपको यदि IAS तथा IPS बनना है तो अपनी क्षमता को समझना बहुत जरूरी है। अपनी क्षमता को समझने के बाद आपको एक प्लान तैयार करना चाहिए। इस प्लान में सबसे जरूरी काम यह है कि आप दिन अथवा रात में पढ़ाई करने के घंटे निर्धारित कर लें। 24 घंटों में से रोजाना 16 घंटे पढ़ाई कर लेंगे तो आपको IAS तथा IPS  बनने से कोई नहीं रोक सकता।

अच्छा गाईड होना आवश्यक है

UPSC की परीक्षा आप केवल अपने बलबूते तथा ज्ञान के आधार पर पास नहीं कर सकते हैं। UPSC की परीक्षा पास करके IAS तथा IPS  बनने के लिए आपको एक अनुभवी गाईड की आवश्यकता पड़ेगी। UPSC  की परीक्षा पास कराने की गारंटी देकर अपना धंधा चलाने वाले हजारों कोचिंग सेंटर भारत के अधिकतर शहरों में खुले हुए हैं। ज्यादातर कोचिंग सेंटर भारत की राजधानी दिल्ली में खुले हुए हैं। अब आपको बस इतना सा काम करना है कि हजारों कोचिंग सेंटरों में से एक जैनविक (असली) कोचिंग सेंटर तलाश करना है। यदि आपने उचित मार्गदर्शन (गाईडेंस) से कए जैनविन कोचिंग सेंटर चुन लिया तो समझ लो आपको IAS तथा IPS  बनना तय हो गया है। कोचिंग सेंटर चुनने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप किसी IAS तथा IPS  अधिकारी से मिलकर उनसे सलाह ले लें कि कौन सा कोचिंग सेंटर जैनविन तथा अच्छा है। उसी कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करें जिस कोचिंग सेंटर से पढक़र अधिक से अधिक IAS तथा IPS बने हैं। यह दो जरूरी काम पूरे करते ही आप जरूर बन जाएंगे IAS तथा IPS  अधिकारी।

खुशखबरी:सेवानिवृत्त लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version