Site icon चेतना मंच

कबाड़ पर छूट: लोहा कबाड़ पर छूट स्टेनलेस स्टील क्षेत्र के लिए राहत

कबाड़ पर छूट

कबाड़ पर छूट

कबाड़ पर छूट:  कच्चे माल की किल्लत का सामना कर रहे स्टेनलेस स्टील उद्योग के लिये बजट में लोहा और स्टेनलेस स्टील कबाड़ पर छूट बड़ी राहत है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वर्ष 2023-24 का आम बजट लोकसभा (कबाड़ पर छूट) में पेश किया था। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कोल्ड रोल्ड ग्रेन ओरिएंटेड (सीआरजीओ) स्टील, इस्पात कबाड़ और निकल कैथोड के विनिर्माण के लिए कच्चे माल पर बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) से छूट जारी रखने का प्रस्ताव रखा, जिससे इस क्षेत्र को कच्चा माल उपलब्ध होता रहे।

कबाड़ पर छूट

जिंदल ने कहा, “लोहा और स्टेनलेस स्टील के कबाड़ पर छूट जारी रखने के लिए वित्त मंत्री के हम आभारी हैं। हमारे क्षेत्र के लिए यह तोहफा है। कच्चा माल अपने देश में उपलब्ध नहीं है या पर्याप्त नहीं है और इस क्षेत्र को अभी भी बाजार में पूरी तरह से तैयार आयात शुल्क मुक्त सामान से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती है।”

Budget 2023- संसद में सनातन की गूंज, बजट पर चढ़ा हिंदू संस्कृति का रंग

Exit mobile version