Monday, 13 January 2025

Nupur Sharma gets Gun License: आत्मरक्षा के लिए माँगा था हथियार का License

Nupur Sharma: विवादित टिप्पणी करने के बाद भाजपा (Bhartiya Janta Party)से निकाली गई नूपुर शर्मा को हथियार का License मिला…

Nupur Sharma gets Gun License: आत्मरक्षा के लिए माँगा था हथियार का License

Nupur Sharma: विवादित टिप्पणी करने के बाद भाजपा (Bhartiya Janta Party)से निकाली गई नूपुर शर्मा को हथियार का License मिला है। आपको बता दें कि Nupur Sharma ने अपनी जान को खतरा बताते हुए शस्त्र License के लिए आवेदन किया था।

बीजेपी(Bhartiya Janta Party) की नेता Nupur Sharma को हथियार का License मिल गया है. बताया जा रहा है कि आत्मरक्षा के लिए यह हथियार का License दिया गया है। दरअसल Nupur Sharma बीजेपी में प्रवक्ता थीं ,उन्होंने टीवी डिबेट में पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी , इसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था और बीजेपी(Bhartiya Janta Party) ने उनको पार्टी से निष्काषित कर दिया था। हालाँकि विवाद बढ़ने पर नूपुर ने माफ़ी भी मांग ली थी।

देश भर में विरोधी Nupur Sharma की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने Nupur Sharma को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग को खारिज कर दिया था।

Related Post