Site icon चेतना मंच

Exclusive Chetna Manch : हत्यारे व बलात्कारी बाबा राम रहीम के चरणों में दंडवत पूरा सरकारी सिस्टम

Exclusive Chetna Manch

Exclusive Chetna Manch

Exclusive Chetna Manch : चंडीगढ़/बागपत। एक नहीं बल्कि आधा दर्जन हत्या व दर्जनों युवतियों के साथ बलात्कार का आरोपी बाबा राम रहीम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। जिस खूंखार अपराधी को परमानेंट जेल की काल कोठरी में बंद रहना चाहिए था, वह अपने बागपत जिले के बरनावा कस्बे में स्थित आलीशान आश्रम में मजे कर रहा है।

Exclusive Chetna Manch

आपको बता दें कि एक वर्ष के दौरान बाबा राम रहीम को अब चौथी बार पैरोल पर उसके आश्रम में मजे करने के लिए भेजा गया है। पिछले साल यानि सन 2022 में बाबा राम रहीम को अलग-अलग तीन बार पैरोल व फरलो पर जेल से छोड़ा गया। इस दौरान उसने पूरे 91 दिन अपने आश्रम में खूब मौज मस्ती की। अब 2023 शुरू होते ही कल 21 जनवरी को उसे पूरे 40 दिन की पैरोल पर उसके बरनवा वाले आश्रम में भेज दिया गया है। सब जानते हैं कि साल में कुल 365 दिन होते हैं। राम रहीम को पूरे साले 365 दिन ही जेल में रहना चाहिए था, किंतु वह पूरे साल में महज 234 दिन ही जेल में रहा है।

Advertising
Ads by Digiday

एक पत्रकार समेत आधा दर्जन हत्याओं के परोक्ष व अपरोक्ष हत्यारे बाबा राम रहीम के विरुद्ध एक दर्जन से भी अधिक गंभीर आरोप है। बाबा राम रहीम के द्वारा अपने आश्रम में अपनी बेटी की तरह शिष्या बनाकर रखी गई युवतियों के साथ बलात्कार जैसा घिनौना पाप करने के किस्से किसी से भी छिपे नहीं है। बाबा के भेष में छिपे हुए खूंखार अपराधाी राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा के नाम से चलने वाला आश्रम किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है। उसके आश्रम में अय्याशी की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। ये तमाम किस्से सोशल मीडिया से लेकर आम जनता की जुबान से खुलेआम सुने जा सकते हैं।

MP News : हाथियों को भगाएगी मधुमक्खियों की फौज, मध्य प्रदेश सरकार ने बनाई योजना

इतना सबकुछ हो जाने के बाद बावजूद राम रहीम को बार-बार पैरोल पर छोड़ा जाना किसी भी आम नागरिक की समझ में नहीं आ रहा है। अधिकतर नागरिकों का साफ आरोप है कि पूरा सरकारी सिस्टम बाबा राम रहीम के पैरों में दंडवत गिरा हुआ है। सब आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि जिस देश की जेलों में हजारों निरपराध कैदी कोई कानूनी मदद न मिल पाने के कारण पूरा जीवन गुजार देते हैं, वहां एक बहरूपिये बाबा पर ”सिस्टम” इतना मेहरबान क्यों है।

इस बाबत के बरनावा आश्रम के निकट ही अपनी चाय की दुकान चला रहे हरबीर शर्मा कहते हैं कि पैरोल के समय जिस लाव लश्कर के साथ बाबा को आश्रम में लाया व ले जाया जाता है उसे देखकर ऐसा लगता है यह कोई बाबा हत्यारा या बलात्कारी न होकर कोई वीवीआईपी है। बाबा के इस बार के पैरोल पर अनेक सवाल उठाए जा रहे हैं। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या इन सब सवालों को कहीं सुना भी जाएगा या इस ढोंगी राम रहीम के सामने सारे सवाल दफन हो जाएंगे?

Budget 2023 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नई पूंजी नहीं डालेगी सरकार

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

 

Exit mobile version