NOIDA NEWS:
अभी हाल ही में इन्होने रेड रोज, भवानी इंटर कॉलेज तथा महाराणा प्रताप विद्यालय के बच्चों का फ्री आई चेक भी कॉर्पोरेट उद्यमियों की मदद से करवाया यानि सेहत तथा शिक्षा दोनों की जिम्मेदारी उठाता है स्माइल इंडिया ट्रस्ट ।
करोना के दौरान जब लॉक डाउन लगा तो भूख ने प्रथम स्थान ले लिया। स्माइल इंडिया ट्रस्ट ने भी अपना ध्यान भोजन पर केंद्रित किया। 2012 में बच्चों को शिक्षित करने के उददेश्य से शुरु हुआ ट्रस्ट अपनी कार्य शैली से इतना नाम कमा चुका था कि भोजन वितरण में अपना सहयोग देने के लिये बडी-बडी कम्पनियां भी स्माइल इंडिया ट्रस्ट का सहयोग करने को आगे बढीं। मार्च 2019 से आज तक लगभग 7000 बच्चे हर रोज सेक्टर-78 के स्लम, दिल्ली मेरठ तक स्माइल इंडिया ट्रस्ट के माध्यम से एक समय का भोजन पा रहे हैं।
ये बात हौंसले की है। आगे बढ़ते चले जा रहे है। ना अपना कोई बड़ा मकान ना ही कोई ऑफिस। सेक्टर-45 एसडी 70 नंबर पर अब महिलाओं को सबल करने को तथा युवाओं को कंप्यूटर का कौशल सिखाने का भी उदेश्य अब ये पूरा करने जा रहे हैं। इनके इरादों को उड़ान दे रहे हैं लक्ष्य स्टूडियो और कीवर्ड स्टूडियो अमेजऩ कंपनी ने भी अब स्माइल इंडिया ट्रस्ट का हाथ थाम लिया है और उनके ही सहयोग से अब महिलाओं के लिए फ्री सिलाई केंद्र तथा युवाओं बल्कि सभी के लिए फ्री कंप्यूटर एजुकेशन का प्रावधान भी शुरू किया है।
ये दोनों ही फ्री हैं 6 महीने तक ट्रेनिंग लेने वालों को बकायदा कंपनी सर्टिफिकेट भी इशू करेगी तथा इन युवाओं या सीखने वालों को यहीं फाउंडेशन से ही रोजगार मिल सके इसके लिए भी अंशुल प्रयासरत हैं।