Site icon चेतना मंच

Delhi Mundka Fire- मुंडका आग हादसे में मृत लोगों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख-अरविंद केजरीवाल

Delhi Mundka Fire

दिल्ली के मुंडका इलाके में भीषण आग

Delhi Mundka Fire-शुक्रवार, 13 मई को देश की राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। इस भीषण हादसे में 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) आज हादसे का निरीक्षण करने के लिए मुंडका पहुंचे।

मृतकों को 10 लाख रुपए देने का ऐलान-

मुंडका आग (Delhi Mundka Fire) हादसे में जान गवाने वाले 27 लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है, इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए का आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

Advertising
Ads by Digiday

आग लगी इमारत से अब तक 27 शव निकाले जा चुके हैं –

दिल्ली के मुंडका (Delhi Mundka Fire) इलाके में स्थित तीन मंजिला इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी। यह आग मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास स्थित तीन मंजिला इमारत में लगी थी। इस हादसे में 27 लोगों की मौत तथा 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। घायलों को दिल्ली स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगी हुई बिल्डिंग में बचाव एवं राहत के कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। अब तक बिल्डिंग में से 50 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि 27 मृत शरीर बाहर निकाले गए हैं। मृत शरीरों में से 25 लोगों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। बिल्डिंग में मौजूद कई लोग अभी भी लापता है, जिनकी तलाश जारी है।

Wheat Export- भारत में गेहूं निर्यात पर सशर्त प्रतिबंध, इस वजह से सरकार को लेना पड़ा है फैसला

डीसीपी समीर शर्मा (DCP Samir Sharma) ने बताया है कि मुंडका में रेस्क्यू मिशन अभी जारी है। एनडीआरएफ की टीम बिल्डिंग में फंसे लोगों और मृत शरीरों को बाहर निकाल रही हैं। खबर सामने आई है कि अभी भी बिल्डिंग में 29 लोग लापता है। जिनकी खोज जारी है।

Exit mobile version