Friday, 17 May 2024

Rajasthan wedding- शादी के खाने से फूड प्वाइजनिंग, 300 लोगों की हालत खराब

Rajasthan Wedding- गर्मी की शादियों में फूड प्वाइजनिंग की वजह से तबियत खराब होना आम बात है। लेकिन अगर किसी…

Rajasthan wedding- शादी के खाने से फूड प्वाइजनिंग, 300 लोगों की हालत खराब

Rajasthan Wedding- गर्मी की शादियों में फूड प्वाइजनिंग की वजह से तबियत खराब होना आम बात है। लेकिन अगर किसी शादी समारोह में एक साथ एक दो नहीं बल्कि 100 से भी अधिक लोगों की तबीयत खराब हो जाए तो यह वाकई में चिंता की बात है। ऐसा ही हुआ राजस्थान में एक शादी (Rajasthan Wedding) के दौरान, जब शादी के खाने की वजह से हुई फूड पॉइजनिंग ने एक साथ 300 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हालत ऐसी खराब हो गई कि आसपास के अस्पतालों में बेड ही खाली नहीं बचे और एक साथ एक बेड पर दो दो मरीजों को रखा गया।

राजस्थान में शादी के दौरान 300 लोगों की तबीयत खराब-

यह मामला है राजस्थान राज्य के पाली जिले के सोजत कस्बे से जुड़ा हुआ। सोजत कस्बे के धुंधला गांव में एक शादी (Rajasthan Wedding) के दौरान देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक लोगों को उल्टी और दस्त होने लगी। शादी के फंक्शन का खाना खाने की वजह से एक साथ कई लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। खाना खाने के बाद से ही एक के बाद एक 300 लोगों की तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर इन्हें सोजत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां पर जगह कम होने के बाद मरीजों को सोजत सिटी अस्पताल और आसपास के ग्रामीण अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई थी कि अस्पतालों में बेड की कमी होने की वजह से एक बेड पर दो दो मरीजों को भर्ती किया गया।

Noida  प्रेम जाल में फँसा कर लूटने वाली दो शातिर युवती हुई गिरफ़्तार, बेहोश करके लूट लेती थी नगदी तथा गाड़ी

एक साथ इतनी अधिक संख्या में फूड प्वाइजनिंग का केस सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया। देर रात तक मरीजों का उपचार जारी रहा तब जाकर हालात काबू में आ सके।

Related Post