Wednesday, 1 January 2025

Assam News : गुवाहाटी में भीषण सड़क हादसा, इंजीनियरिंग के सात छात्रों की मौत

गुवाहाटी। गुवाहाटी में सोमवार को सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत हो गई। छह अन्य…

Assam News : गुवाहाटी में भीषण सड़क हादसा, इंजीनियरिंग के सात छात्रों की मौत

गुवाहाटी। गुवाहाटी में सोमवार को सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत हो गई। छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Assam News

Government of Karnataka : सिद्धरमैया के पास वित्त, शिवकुमार को सिंचाई व बेंगलुरु शहर विकास विभाग

कार में सवार थे 10 छात्र

एक अधिकारी ने बताया कि बी.टेक तृतीय वर्ष के 10 छात्र सोमवार की सुबह एक कार में कॉलेज परिसर से निकले। उनका तेज रफ्तार वाहन जलुकबारी इलाके में पहले सड़क पर डिवाइडर से और फिर एक वैन से टकरा गया। उन्होंने बताया कि सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Assam News

Tribute : चौधरी चरण सिंह के आदर्श सभी के लिए अनुकरणीय : आदित्यनाथ

वैन चालक समेत तीन जख्मी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस छात्रों की कार जिस वैन से टकराई, उसके चालक समेत तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post