भूपेंद्र भटनागर, 12 जुलाई, दिल्ली
Geeta Colony Murder: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके मे तब हड़कंप मच गया जब एक महिला के शव के कई टुकड़े फ़्लाइओवर के पास बिखरे मिले। चेतना मंच को मिली सूचना के मुताबिक शव के टुकड़े दो अलग-अलग स्थानो पे पड़े मिले है।
देखिये Geeta Colony Murder का विडियो
Breaking News: एक और श्रद्धा, दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास कई टुकड़ों में मिला महिला का शव, देखिये विडियो#shraddhamurdercase #geetacolony #chetnanews #ANI #newsupdate #breakingnews pic.twitter.com/J8FA2xvaIS
— Chetna Manch (@ManchChetna) July 12, 2023
दिल्ली पुलिस ने मौके पे पहुच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुची। घटनास्थल की घेराबंदी कर जरूरी सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है। सूचना के मुताबिक अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। महिला की उम्र तकरीबन चालीस साल बताई जा रही है।
Geeta Colony Murder: सुबह करीब 9 बजे सूचना मिलने पर पुलिस हरकत मे आई जब फोन करके ये बताया गया के गीता नगर फ़्लाइओवर के पास मानव अंग पड़े हुये है। अभी तक की जांच और सूचना के मुताबिक ये हत्याकांड एकदम श्रद्धा हत्याकांड जैसा ही प्रतीत होता है जिसमे श्रद्धा की हत्या कर उसके बॉयफ्रेंड आफताब ने लाश के 35 टुकड़े करके महरौली के जंगलो समेत Delhi-NCR मे कई जगहो पर फेक दिये थे। श्रद्धा के पिता द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की थी। 6 महीनो तक ये छानबीन चली और अंततः आरोपी आफताब को धर दबोचा था।
कब थमेगा ये सब?
श्रद्धा हत्याकांड जैसी ये वारदात हमे बताती है कि देश की राजधानी अपराधियो के लिए कितनी सुरक्षित है और जहाँ महिलाओ के खिलाफ बढ़ते अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। क्या वजह है आपके मुताबिक बढ़ती हुई इन वारदातों के पीछे? अपने सुझाव और राय नीचे कमेंट बॉक्स मे लिख कर हमे भेजे।
देखिये अगली खबर:
Baba Bageshwar : ग्रेटर नोएडा में टूटेगा बिहार का रिकार्ड, श्रद्धालुओं का सैलाब कर रहा इशारा
#geetacolony #shraddhamurdercase #murder #breakingnews #newsupdate #newsinhindi #hindinews